JNU Violence, Swara Bhaskar: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में देर रात छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमला से स्वरा भास्कर काफी घबरा गई थीं। जिसके बाद उन्होंने रोते हुए सोशल मीडिया पर अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो फैंस के बीच शेयर किया था। स्वरा ने इस बीच लोगों से जेएनयू पहुंचने की अपील की थी। स्वरा वीडियो में रोते हुए नजर आई थीं। इसके पीछे की वजह थी कि स्वरा के माता पिता भी जेएनयू में ही रहते हैं।
ऐसे में वह बहुतघबरा गई थीं। स्वरा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा था- ‘अर्जेंट अपील, दिल्ली में रहने वाले सभी लोग प्लीज भारी संख्या में जेएनयू के गेट पर पहुंचें। बाबा गंगनाथ की तरफ। गवर्नमेंट और दिल्ली पुलिस पर प्रेशर डालें कि वह इस एवेज में कुछ करें। जेएनयू में कुछ नकाबपोश घुसआए हैं जो वहां स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ बुरा व्यवहार कर रहे हैं। उन्हें मार रहे हैं। प्लीज आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। 9 बजे जनवरी 5 2020।’
इस वीडियो में स्वारा कहती दिखी थीं- मैं स्वरा हूं, प्लीज ये अर्जेंट हैं, जेएनयू में टेरर अटैक हुआ है। एबीवीपी के नकाबपोश वहां पहुंच कर स्टूेंट्स और टीचर्स को पकड़ कर माररहे हैं। टीचर्स को घर जा जा कर मार रहे हैं। मेरे लिए ये पर्सनल है क्योंकि मेरे माता पिता वहीं रहते हैं। ‘ देखें पूरा वीडियो:-
JNU Violence: JNU कैंपस हमले पर तापसी पन्नू और सोनम कपूर समेत बॉलीवुड स्टार्स ऐसे कर रहे रिएक्ट
स्वरा ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- मेरी मां ने मेसेज के द्वारा जानकारी दी है- ‘वे लोग नॉर्थ गेट के सामने जोर जोर से चिल्ला रहे हैं- देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को’ स्वरा भास्कर ने दिल्ली के आम लोगों के अलावा राहुल गांधी के ट्वीट पर भी रिप्लाई कर उनसे भी अपील करते हुए कहा कि वह भी जेएनयू जाएं। ताकि उन केंद्रीय सरकार और दिल्ली पुलिस पर प्रेशर बने।
FROM MY MOTHER via sms: The mob outside the north gate is shouting desh ke gaddaaron ko, goli maaro salon ko.
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 5, 2020
स्वरा ने आरोप लगाया कि एबीवीपी के लोगों ने जेएनयू में घुस कर ये सब किया है जो कि नकाबपोश हैं। साथ ही आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही है।
My mom is safe. JNU is peaceful for now & the gates are open! Eternal gratitude to the citizen protestors of Delhi who showed up at JNU main gate earlier tonight- you saved JNU! Thanks to the media & reporters who risked their own safety & showed Us what terror was unleashed 2day pic.twitter.com/4PekW5E9yN
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 5, 2020