अभिनेत्री स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। देश में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम और सामाजिक विषयों पर खुलकर अपनी बात रखती हैं। अब स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘साढ़ेसाती’ की बात करती नजर आ रही हैं। 

वीडियो में स्वरा भास्कर कह रही हैं कि “मेरी मां एक पंडित के पास गई वो उनसे बोला कि मेरा साढ़ेसाती चल रहा है तो मेरे दिमाग में एक सवाल आया कि क्या ये बचपन से चल रहा है?” स्वरा भास्कर के इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं। हालांकि स्वरा ने इस वीडियो पर रिप्लाई करने का आप्शन बंद कर दिया था लेकिन लोग रिट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

लोगों की प्रतिक्रियाएं: कमलेश राजपूत ने नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम पर कभी साढ़ेसाती नहीं लगेगी, चिंता मत करो। हिन्दू धर्म से तुम्हारा कोई लेना देना है ही नहीं।’ अंजना नाम की यूजर ने लिखा कि ‘गलती अम्मी की है कि वह पंडित के पास गई ही क्यों?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बचपन से नहीं। 2014 से, जब से राहु वक्र दृष्टि से देख रहा है।’

आज का चाणक्य नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पंडित जी ने गलत बोला कि साढ़ेसाती चल रही है, इसे पनौती कहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘अरे तुम्हारा तो मेरा वाला ही मामला है बचपन से ही चल रहा है, अब तो हम हर रविवार जी सिनेमा पर “हम साथ साथ है” भी साथ में ही देखते हैं।’ पार्थ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप धर्म परिवर्तन क्यों नहीं करते – ताकि आपका दुर्व्यवहार और आपका हिंदूफोबिया हमेशा के लिए बंद हो जाए।’

तरुण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘स्वरा भास्कर कुछ तो पढ़े लिखे वालों की बात कर लिया करो, पंडित की जगह मनोचिकित्सक को दिखाकर देखो। एक यूजर ने लिखा कि ‘तुम रोहिंग्या लोगों का साथ देती हो और काली मां का अपमान करती हो, इसीलिए तुम्हारे साथ ऐसा हो रहा है।’

बता दें कि स्वरा भास्कर, ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी के विरोध में लगातर ट्वीट कर रही हैं। मोहमद जुबैर को अपना समर्थन दे रही है। इसी बीच जब उन्होंने यह वीडियो शेयर किया तो लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।