बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने साल 2023 में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ शादी की थी और जिस तरह उन्होंने फैंस को इस ये न्यूज दी थी, हर कोई हैरान रह गया था। क्योंकि ये एक अंतर धार्मिक शादी थी, इसलिए स्वरा को लोगों ने खूब खरी खोटी भी सुनाई थी। स्वरा ने फहाद से 6 जनवरी, 2023 को रजिस्टर्ड मैरिज कर ली थी, लेकिन ऑफिशियल ऐलान 16 फरवरी, 2023 को किया था। अब दो साल के बाद स्वरा ने बताया है कि उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी।

द सुवीर सरन शो में स्वरा और फहाद अहमद दोनों एक साथ आए थे, जहां उन्होंने अपने रिश्ते और समाज की तरफ से सामने आई चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की। स्वरा ने बताया कि उनकी दोस्त को लगता था कि फहाद उन्हें पसंद करते हैं। ये बात सुनकर एक बार स्वरा ने फहाद से पूछ लिया कि क्या सच में ऐसा है। इस बारे में स्वरा ने कहा, “वो पूछ रही थी कि क्या चल रहा है हमारे बीच में? तो इन्होंने कहा, ‘देखो ऐसा है, जाहिर सी बात है तो मैं ये सोच रहा था कि अगर तुम दो-तीन साल रुक जाओ ताकी में सेटल हो जाऊं। अगर हम शादी कर लें तो अच्छा चलेगा हमारा, बड़े कंपेटिबल हैं हम, मैं तुम्हें बहुत पसंद करता हूं।’ मेरे मुंह से निकला, ‘भाई का कॉन्फिडेंस देखो, भाई का कॉन्फिडेंस देखो, सीधे शादी की बात।”

स्वरा ने कहा कि जब लड़के कमिटमेंट से डरते हैं वहीं फहाद ने सीधा शादी के लिए प्रपोज कर दिया। स्वरा ने कहा कि उस वक्त उन्होंने फहाद को शादी के लिए हां नहीं कहा, क्योंकि वो ये मानने के लिए तैयार नहीं थीं कि वो भी उन्हें पसंद करती हैं।

ट्विटर विवाद पर क्या बोलीं स्वरा?

स्वरा के ट्वीट को लेकर कई बार विवाद हो चुका है और इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के बारे में भी बात की। स्वरा ने बताया कि 2013 से पहले वो ट्विटर पर नहीं थीं, लेकिन अपनी पीआर के कहने पर उन्होंने अपना अकाउंट बनाया था। स्वरा ने बताया कि अब उनके पति फहाद उनके ट्वीट को लेकर काफी टोकते हैं। हंसते हुए स्वरा ने कहा कि ये यूपी के टिपिकल पति बन चुके हैं, जबकि पहले फहाद को उनका बेबाक अंदाज ही पसंद था।

स्वरा ने बताया कि बेटी राबिया के लिए वो सभी धर्मों के रीति-रिवाजों का पालन करती हैं। एक्ट्रेस ने सबसे पहले अपनी परवरिश के बारे में बात करते हुए बताया, “जब मैं बच्ची थी, तो मैं खाना नहीं खाती थी, इसलिए मेरे पिता रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाते थे।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…