CAA-NRC: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के एक टीवी डिबेट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।डिबेट में एक्ट्रेस से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध को लेकर सवाल किया गया जिसमें वह फंसती नजर आईं।वीडियो को लेकर अब एक्ट्रेस ने अपना बयान जारी किया है। स्टेटमेंट के साथ स्वरा ने उस डिबेट का एडिटेड क्लिप जारी किया है जिसमें पहले किए गए सवालों के जवाब हैं।

स्वरा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- गोदी मीडिया के साथ कुश्ती! एक गोदी मीडिया पत्रकार के साथ मेरी बातचीत का एक संपादित तीन मिनट का क्लिप आज प्रसारित किया गया ताकि यह दिखाया जा सके कि सीएए-एनआरसी- एनपीआर प्रदर्शनकारियों को कुछ भी पता नहीं है! शुक्र है कि कुछ दोस्तों ने अपनी खुद की एडिटिंग के जरिए तस्वीर साफ कर दी है। एक्ट्रेस ने लिका ईंट का जवाब logic/तर्क !

क्या कहा था एक्ट्रेस?

ये जो विरोध हो रहे हैं ये तो 2003 में नहीं हुए थे। इसका कारण ये है कि जिस तरीके से CAA को लेकर लोगों के दिमाग में इलेक्शन को देखते हुए गृहमंत्री ने कहा कि तीन देशों के धार्मिक रूप से पीड़ित जैन, सिख, हिंदू पारसी बुद्ध और ईसाई को लाएंगे, ईसाई को बाद में शामिल किया गया। ये चीज बार बार कही गई। और इससे क्लियर हो जाता है कि वह किसको नहीं आने देंगे। स्वरा कहती हैं कि NRC को सीएए और एनपीआर से अलग करके नहीं देख सकते। क्योंकि बिना एनपीआर और एनआरसी के सीएए के कोई पंजे नहीं है कोई नाखुन नहीं है।

पत्रकार के ये थे सवालः

पत्रकार ने स्वरा भास्कर को चैलेंज करते हुए कहा था कि अगर आप मुझे अभी एनआरसी का ड्राफ्ट दे दें तो मैं इस डिबेट को तुरंत खत्म कर दूंगी। जो बच्चा पैदा नहीं हुआ आप उसका मुंडन कराने में लगी हुई हैं और लोगों को भड़काने का काम कर रही हैं। एंकर कार्यक्रम में शामिल फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया और एक्टर जीशान अयूब से भी यही सवाल करती हैं कि क्या आपलोगों के पास कोई ड्रॉफ्ट है। है तो बताईए मैं डिबेट यहीं खत्म कर दूंगी। पत्रकार ने उनसे कहा था कि मुझे पता है आपने एक्ट नहीं पढ़ा और पढ़ेगी भी नहीं क्योंकि अगर आप इसे पढ़ लेंगी तो आपका झूठ सामने आ जाएगा।