कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन किया गया है जहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। शाही स्नान की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोग कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन में उमड़ रही भीड़ पर कई लोग सोशल मीडिया के जरिए सरकार और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी समाचार एजेंसी एएनआई की कुछ तस्वीरें, जिसमें शाही स्नान के दौरान भीड़ की झलक दिख रही है, शेयर की है और कहा है कि जो लोग तबलीगियों से नाराज़ थे, अब खुद से सवाल क्यों नहीं पूछते।
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर पत्रकार अभिनव पांडे का एक ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘हर भारतीय जो तबलीगियों पर खफ़ा था.. ज़रा खुद से ये सवाल पूछे।’ स्वरा भास्कर ने जो ट्वीट रीट्वीट किया है, उसमें शेयर तस्वीरों में लोग महाकुंभ के दौरान कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।
क्या है तबलीगी जमात मामला- जब भारत में पिछले साल मार्च के महीने में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए थे तब तबलीगी जमात चर्चा में आया था। लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के मुख्यालय में तबलीगी जमात का सम्मेलन हुआ था जिसमें करीब 2000 लोगों ने भाग लिया था। सम्मेलन में शामिल होने वालों में से कई लोगों के कोविड पॉजिटिव होने की रिपोर्ट्स आईं थीं और कुछ लोगों की मौत भी हुई थी। इस मामले के सामने आने के बाद टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया पर तबलीगी जमात की खूब आलोचना हुई थी।
हर भारतीय जो तबलिग़ियों पर ख़फ़ा था… ज़रा ख़ुद से ये सवाल पूछे!!!!!!!!!! https://t.co/MlmMXQqiu7
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 12, 2021
स्वरा भास्कर के ट्वीट पर यूजर्स दे रहे रिएक्शन- बॉलीवुड अभिनेत्री के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी राय दे रहे हैं। कुछ लोग स्वरा भास्कर को ट्रोल भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि शायद उन्हें पता नहीं मेले में जाने वाले सभी लोगों ने अपनी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट प्रशासन को दिखाई है। नाम में क्या रखा है नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘आप पहले फैक्ट्स चेक कर लें तब ट्वीट करें.. यहां आने वाले सभी लोगों को अपनी कोरोना रिपोर्ट दिखानी पड़ती है।’
जागता इंसान नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘बात कोरोना की नहीं थी। तबलीग के नाम पर अंधभक्तों और गोदी मीडिया को एक टॉपिक मिल गया कि पूरे समुदाय को टारगेट करो ताकि ध्रुवीकरण हो। समाज में नफरत बढ़े और इसका फायदा चुनाव में हो।’
दिनेश वर्मा नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘कुंभ में गए हर आदमी ने कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जमा करवाई है। कुंभ होने या टालने पर बहस कीजिए पर तराजू बैलेंस करने के लिए जबरदस्ती तबलीगी जमात से तुलना मत कीजिए।’