मध्य प्रदेश के नीमच में एक बुजुर्ग की मुस्लिम होने के शक पर पिटाई कर दी गई। इसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। पिटाई करने वाले व्यक्ति का संबंध बीजेपी से बताया जा रहा है, लिहाजा इस मामले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर लिखा कि “मुसलमान होने के शक में” आइए इसे अपने आप को तब तक दोहराएं जब तक कि यह हमें याद ना हो जाए कि हम एक समाज के रूप में कितने बेकार हैं, एक पूरे समुदाय को अमानवीय और अपराधी बना दिया है। यह हमारे देश में बेहद शर्मनाक और परेशान करने वाली स्थिति है।’
सोशल मीडिया पर लोग स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। नीरज पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे एक भारतीय होने पर गर्व है कि इस तरह की घटना केवल भारत में मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में हो सकती है।’ रंजीत कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जहरीली मीडिया अपना सेलेक्टिव एजेंडा चलाता है। यह दुर्भाग्य पूर्ण घटना उतनी ही बुरी है जितनी कि हैदराबाद में मुस्लिम पक्ष द्वारा नागराजन की हत्या। पर जहरीला मीडिया भी तुष्टिकरण की कीमत वसूल लेता है और एक खास समुदाय के गुनाहों पर परदा डाल लेता है।’
सचिन शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पालघर में जो हुआ था, उस पर कुछ नहीं बोलेंगी?’ समीना हसन नाम की यूजर ने लिखा कि ‘इन साम्प्रदायिक दंगों को न रोकने के लिए सरकार को भी बहुत शर्म आनी चाहिए।’ अरुण कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह केंद्र सरकार की एकमात्र सफलता है। भारतीयों को बेवकूफ बनाना।’
गौरतलब है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी दिनेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसका संबंध बीजेपी से बताया जा रहा है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, मुसलमान होने के शक में किसी को भी मार देंगे भाजपा वाले। इस मामले की जांच हो और कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो क्योंकि काफी सारे लोग इस वीडियो में दिख रहे हैं।