UGC और AICTE ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार जो छात्र पाकिस्तान से डिग्री हासिल करेंगे, उन्हें भारत में नौकरी नहीं दी जाएगी। अब यूजीसी के इस फैसले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए सोच में पड़ने वाला इमोजी डाला है। स्वरा के इस पोस्ट पर यूजर्स ने उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी है।

अभिषेक नाम के एक यूजर ने लिखा,” अब तुम इस बात के लिए मत लड़ने लगना कि भारत में पाकिस्तान की डिग्री मान्य नहीं है तो अब भारत में बेहतरीन डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक नहीं बन पायेंगे। क्योंकि तुम्हारा लगाव पाकिस्तान से ज्यादा है।”

आदर्श यादव ने लिखा,”क्या सोच रही हो मैडम। अब इस बार हू-हल्ला करना है करें? मुद्दा नहीं मिल रहा है, सोच रही होंगी शायद कि इस मुद्दे का कैसे इस्तेमाल करना है सरकार को गाली देने के लिए। लगी रहो लगी रहो।”

अभिषेक ने लिखा,”तुम्हें तो चिंता हो रही होगी अब देश के भविष्य का क्या होगा। क्या है कि हमने देखे हैं तुम्हारे इंटरव्यू पाकिस्तानी चैनल पर। तुम्हें लाहौर अच्छा लगता है, पाकिस्तान अच्छा लगता है। लेकिन तुम शायद ये भूल जाती हो कि ये वही पाकिस्तान हैं जो हमेशा हिंदुस्तान के लोगों को दर्द देते हैं।”

रणदीप नाम के यूजर ने लिखा,”ज्यादा मत सोचो, ये रोक केवल भारतीय छात्रों के लिए है। आप हमेशा वहां जाने के लिए और अपनी इच्छानुसार कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं।” इसपर अंकित मिश्रा ने लिखा,”हां, स्वरा वहां जाने के लिए स्वतंत्र है, मुझे लगता है कि उसने खुद को एक भारतीय नहीं मानती है, इसलिए वो सोच रही है कि यूजीसी ने इसे क्यों जारी किया है।”

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है कि पाकिस्तान के किसी कॉलेज या शैक्षणिक संस्थान से डिग्री हासिल करने पर छात्रों को भारत में कोई नौकरी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा वो छात्र भारत में उच्च शिक्षा हासिल करने के पात्र भी नहीं होंगे।

गौरतलब है कि चीन के संस्थानों में भारतीय छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने से बचने की चेतावनी देने के एक महीने के भीतर ही यूजीसी और एआईसीटीई की ओर से संयुक्त रूप से ये आदेश जारी किया गया है।