19 जून को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 52 साल के हो गए। पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन ना मनाने का फैसला किया है। राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवा परेशान हैं और सड़कों पर विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके साथ खड़ा होना चाहिए। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी के भविष्यवाणी का जिक्र कर बधाई दी तो लोग उन पर तंज कसने लगे।

स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि ‘भारत जिस रास्ते पर चल रहा है, उसके बारे में अपने विश्लेषण और भविष्यवाणी में अक्सर सही रहने वाले व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको शुभकामनाएं, लड़ाई के लिए और अधिक शक्ति मिले।’ स्वरा भास्कर ने इसके साथ राहुल गांधी पुराने बयान और हाल ही हुए दंगे की खबरों को भी शेयर किया है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: शुभम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्योंकि खुद उन्हीं के द्वारा ये साजिश रची जाती है ना।’ सुरेश दत्ता ने लिखा कि ‘आपने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए राहुल के बयान की तारीफ की, जिसमें उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि भारत को जलाने के लिए केवल माचिस की तीली ही काफी है। उनकी पार्टी ने उनके जन्मदिन पर उनकी भविष्यवाणी पूरी कर दी। क्या आप यूपीए शासन में विपक्षी दल द्वारा ट्रेन जलाने की कोई घटना बता सकते हैं?’

क्रिश भाटिया नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अच्छा तो उन्हें चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करने और विश्लेषण करने के लिए कहें कि अगली बार चुनाव कैसे जीता जाये।’ आयूष ने लिखा कि ‘चुनाव नहीं जीत पाए और तुमको अभिनेत्री नहीं बना पाए..जब सत्ता में थे तब भारत को नहीं चमका पाए।’ विपिन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘देश को जलते हुए देखकर तुम्हें खुशी होती है, मैडम हम जैसे को नहीं और ये साजिश है और कुछ नहीं।’

राजकुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये जन्मदिन की बधाई दे रही हैं या देश में जो आग लगवाई है, उसके लिए राहुल गांधी को बधाई दे रही हैं।’ महेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कितने खुश होते हो तुम लोग, जब देश ऐसे जलता है, शर्म करो थोड़ा। जिस देश में रह रहे हो, जिस देश का खा रहे हो,उसके प्रति थोड़ी तो वफादारी दिखाओ।’ योगेंद्र सिंह ने लिखा कि ‘आपका मतलब आज की स्थिति से है, जिसकी भविष्यवाणी लंदन में की गई थी? आप इसे भविष्यवाणी मानती हैं, अधिकांश भारतीय इसे साजिश मान सकते हैं?

बता दें कि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा था कि ‘भारत अच्छी स्थिति में नहीं है। BJP ने पूरे देश में केरोसीन का तेल फैला दिया है। आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे।” राहुल गांधी के इसी बयान का जिक्र स्वरा भास्कर ने किया है और हाल ही में हुए दंगे की तस्वीर शेयर की है।