भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। 28 मई को को दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को मार्च निकालने पर हिरासत में ले लिया था। साथ ही जंतर मंतर से पहलवानों के धरने की जगह को भी खाली करा दिया था।

पुलिस से हुई झड़प के बाद प्रदर्शनकारी खिलाड़ियों ने मेडल गंगा में बहाने का मंगलवार को ऐलान किया था। इसके बाद ये खिलाड़ी हरिद्वार के हर की पौड़ी पहुंचे। यहां ये सभी खिलाड़ी काफी भावुक नजर आए।

इसी दौरान विपक्षी नेताओं और बीकेयू के राकेश टिकैत ने उनसे मेडल नहीं बहाने की अपील की। सुबह से इस मामले में काफी उठा पटक जारी है। अब स्वरा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि जांच एजेंसियां बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही हैं।

ट्वीट में क्या लिखा

एएनआई ने एक ट्वीट किया कि ‘पहलवानों ने कहा है कि वे अपने मेडल गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार जा रहे हैं।’ इस ट्वीट पर स्वरा ने लिखा, ‘जिस हद तक हमारी सरकार है उससे हैरान हूं। रेप के आरोपी को एजेंसियां बचाने जा रही हैं। यह बिल्कुल ही शर्मनाक है।’ इसी के साथ स्वरा ने साक्षी मलिक के बयान को भी शेयर करते हुए लिखा कि ‘शर्म से सर झुकाओ भारत।’

बृजभूषण ने दी सफाई

बृजभूषण सिंह ने कहा कि ‘जांच होने दीजिए। हमारे हाथ में खेल नहीं है। सब कुछ दिल्ली पुलिस के हाथ में है। पहलवानों के निवेदन पर एफआईआर हुई और इस पर जांच चल रही है। मैं क्या मदद कर सकता हूं। ये लोग मेडल गंगा में बहाने गए लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत को दे दिए। मेरा कार्यकाल खत्म हो गया और मैं गलत पाया जाऊंगा तो गिरफ्तार हो जाऊंगा।’

क्या है पूरा मामला

बता दें कि एक महिने से ज्यादा समय से पहलवाल दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘रेस्टलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया’ चीफ ब्रिज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। इन पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ नाबालिग महिला पहलवानों के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं रविवार को पहलवानों की पुलिस के साथ झड़प देखने को मिली।