Swara Bhasker: स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्वरा ने दक्षिण अफ्रीका के एक कॉमेडियन और होस्ट को जमकर लताड़ा है। कुछ दिन पहले ही स्वरा भास्कर ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर किये घटिया ट्वीट्स पर जमकर लताड़ लगाई थी। पाक एक्ट्रेस वीना मलिक को रिप्लाई में स्वरा ने लिखा था कि हमारा ऑफिसर एक हीरो है और वीना की बीमार मानसिकता पर उन्हें शर्म आती है।

साउथ अफ्रीका के कॉमेडियन और एंकर ट्रेवर नोवा एक शो होस्ट करते हैं। शो के बीते एक एपिसोड में नोवा ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर असंवेदनशील जोक करने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर ट्रेवर का यह वीडियो वायरल हो रहा है। ट्रेवर ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध न हो। यदि ऐसा होता है तो दुनिया का सबसे मजेदार युद्ध होगा।’

स्वरा भास्कर ने कॉमेडियन की ट्विटर पर जमकर क्लास लगाई। स्वरा ने जवाब में लिखा कि उनका युद्ध को लेकर दिया गया बयान न तो फनी और न ही मनोरंजक था। बकवास और बेमतलब है। स्वरा ने आगे लिखा, ‘भारत और पाक को लेकर स्टीरियोटाइप करने वाले ट्रेवर की मानसिकता का पता लगता है कि आप भारत और पाकिस्तानी की स्थिति के जानकार नहीं हैं। मैं आपके शो से बेहद निराश हुई हूं।’

बता दें कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से शुक्रवार को सकुशल भारत लौट आए हैं। अभिनंदन के लौटने से पूरे देश में खुशी का माहौल है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। इस लिस्ट में शाहरुख खान, अर्जुन कपूर और ए आर रहमान समेत कई बॉलीवुड सितारों के नाम शामिल हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)