समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। चुनाव के वक्त तो उनके बयानों की चर्चा खूब हो रही थी। अब एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया तो लोगउनकी खिंचाई करने लगे।
भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश: तेल के बढ़ते दामों पर बने एक ग्राफिक को ट्विटर पर शेयर करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा कि “भाजपा की जीत का है चमत्कार। महंगाई की मार से जनता पर प्रहार।” स्वामी प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उमेश नाम के यूजर ने लिखा कि “अब तो आप विधायक भी नहीं हो तो क्या कह कर बुलाया जाए आपको?”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: प्रवीण तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि “आपके के घर में तेल का कुआं है, जीत गए होते तो फ्री में बांटते।” सुधीर कुमार वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “जनता की फिक्र मत करो, जनता महंगाई की मार झेल लेगी, झेल तो आप नहीं पाओगे बाबा जी को। सुना है आपराधिक कारनामों की फाइल खुलने वाली है।” कबीर नाम के यूजर ने लिखा कि “नेवला जी गजब कहर ढा दिए, अखिलेश को अठन्नी से चवन्नी कर दिए।”
अंबरीश पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि “हम तो समझे कि मैदान छोड़ कर भाग लिए आप, वैसे कैसा रहा फाजिल नगर का अनुभव? उसको भी जनता के साथ शेयर करिए, थोड़ी तकलीफ कम हो जाएगी।” आदित्य पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि “5 साल जब बीजेपी में रहे तब कुछ गलत न लगा, आज पार्टी छोड़ने के बाद सब गलत लगने लगा।”
संजय सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “बिटिया तो आपकी अभी भी भाजपा में है, वो समझदार है।” अवधेश कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “फिर भी आधा परिवार तो भाजपा से ही चिपका हुआ है। जितना जल्दी हो सके, उनको भी वहां से हटाकर नई पार्टी में ले आइए। शायद नई पार्टी उन्हें ही कुछ करने का अवसर दे सके।” संजय नाम के यूजर ने लिखा कि “शायद अब आपको पता लग गया होगा कि सरकार कैसे बनती है। आपका वह घमंड कि मैं जहां जाता हूं, वहीं पार्टी सत्ता में आती है। शायद अब चूर-चूर हो चुका होगा।”
अनिल श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि “हे नेवला जी, सांप रूपी मंहगाई को भी निगल जाइए ना।” कुश सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “भाजपा से सांसद अपनी बेटी को मंहगाई के विरोध में इस्तीफा दिलवाओ, तभी विरोध माना जाएगा।” आलोक सिंह ने लिखा कि “कल तेल का दाम सौ रुपये भी पूरा हो जाएगा फिर भी सरकार तो योगी मोदी की चाहिए।”