सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के अलावा कई फिल्में भी की हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को वेब सीरीज ‘आर्या-2’ में देखा गया था। बता दें कि ललित मोदी के साथ रिश्ते की खबर के बाद सुष्मिता को ‘गोल्ड डिगर’ कहकर ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन आपको बता दें कि सुष्मिता सेन का लाइफस्टाइल ललित मोदी से कुछ कम नहीं है। एक्ट्रेस एक प्रोजेक्ट के लिए मोटी फीस लेती हैं।
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक सुष्मिता सेन कुल संपत्ति 74 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। वो सालाना लगभग 9 करोड़ रुपये और प्रति माह 60 लाख रुपये कमाती हैं। सुष्मिता सेन अपनी बेटियों के साथ मुंबई के वर्सोवा के पास एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं।
लग्जरी कारों की हैं शौकीन: सुष्मिता सेन के पास एक से अधिक कार हैं। उनके गैराज में 1.42 करोड़ रुपये की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730एलडी, 1 करोड़ की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू एक्स-6, 89.90 लाख की ऑडी क्यू7 और 35 लाख की लेक्सस एलएक्स 470 मौजूद है।
करोड़ों में लेती हैं फीस: हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक सुष्मिता सेन एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपये लेती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट के भी 1.5 करोड़ रुपये लेती हैं। सुष्मिता सेन तंत्र एंटरटेनमेंट नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मालिक भी हैं, जिसे 2005 में लॉन्च किया गया था। इससे पहले वो ‘बंगाली माशी की रसोई’ नामक एक रेस्तरां की भी मालिक थी, जो अब बंद हो चुका है।
ललित मोदी भी हैं गाड़ियों के शौकीन: सुष्मिता के कथित बॉयफ्रेंड ललित मोदी दुनिया के बड़े बिजनेसमैन में से एक हैं। उनके पास एक से एक महंगी गाड़ियां हैं। ललित के पास फेरारी 488 पिस्ता स्पाइडर है, कार देखो के मुताबिक जिसकी कीमत 4.81 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास बेंटले मल्सैन स्पीड, मैकलारेन 720S,फेरारी F12 बर्लिनेटा,फेरारी 812 जीटीएस,बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज 760 ली, एस्टन मार्टिन रैपिड,फेरारी कैलिफ़ोर्निया हैं। जिनकी कीमत कई करोड़ रुपये है।
आपको बता दें कि हाल ही में ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने दोनों की कई तस्वीरों के साथ सुष्मिता को खुद की अर्धांगिनी बताया था। जिसके बाद सुष्मिता ने खुद अपनी बेटियों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा था कि न ही उनकी सगाई हुई है और न ही शादी। वो प्यार से घिरी है और खुशहाल माहौल में हैं।