टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन पिछले काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों, दोनों ने अपनी शादी को दूसरा मौका देने का फैसला किया था, जिसके लिए उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया था। इस दौरान दोनों ने अपने रिश्ते को ठीक करने के लिए क्वालिटी टाइम भी साथ में बिताया था।

लेकिन कुछ समय के अंदर ही दोनों के बीच तनाव फिर बढ़ गया, जिसके बाद चारू ने राजीव से तलाक लेने की बात कही। इस दौरान चारू असोपा ने राजीव पर मारपीट और गाली-गलौच करने का आरोप लगाया था। इसी बीच चारू अपनी बेटी जियाना के साथ नए घर में शिफ्ट हो गई हैं। एक्ट्रेस के इस कदम के बाद राजीव सेन भड़क गए हैं और कि उन्होंने कहा कि ये सारे आरोप झूठे हैं और उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहिए।

बेटी के साथ नए घर में शिफ्ट हुईं एक्ट्रेस

हाल ही में चारू ने यूट्यूब ब्लॉग के जरिए बताया कि मैं 19 तारीख को ही मुंबई आने वाली थीं लेकिन बेटी को डेंगू हो जाने के बाद मुझे वो फ्लाइट छोड़नी पड़ी। इसी के सीथ ब्लॉग में आगे एक्ट्रेस ने अपना नया घर दिखाया है, जिसमें वह हाल ही में अपनी बेटी जियाना के साथ शिफ्ट हो गई हैं। वीडियो में चारू असोपा ने यह भी बताया कि 1 नवंबर को उनकी बेटी एक साल की हो रही है। इसके लिए सुष्मिता सेन और उनकी बेटियों ने जियाना के लिए एक पार्टी भी अरेंज की है।

चारू पर भड़के राजीव सेन

अभिनेत्री के इस वीडियो के सामने आने के बाद राजीव ने भी अपने व्लॉग पर एक वीडियो शेयर किया है। राजीव ने वीडियो के शुरूआत में बेटी के बर्थडे के मौके पर शुभकामनाएं भेजने वालों को शुक्रिया कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे झूठे आरोप लगाते हैं, उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए। मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा लेकिन आरोप गंभीर थे इसलिए मुझे इतना बताना पड़ा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अगर कपल के बीच प्रॉब्लम है तो इसका असर बच्चे पर नहीं पड़ना चाहिए। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि जो भी बुरी खबरें आ रही हैं। उसके लिए उन्हें खेद है।