सुष्मिता सेन भारत की वो पहली महिला जिसने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया और एक्टिंग की दुनिया में अपना खूब नाम कमाया। वो दो बेटियों की मां भी बनी लेकिन कभी शादी नहीं की। सुष्मिता सेन ने हाल ही में ट्विंकल खन्ना के चैट शो ‘ट्वीक इट’ में अपने जीवन से जुड़ी कई बातों के बारे में बात की और बताया कि वो अब तक कुंवारी क्यों है।

ट्विंकल खन्ना ने सुष्मिता की लव लाइफ, शादी न करने और समाज का न सोचते हुए 24 साल पहले बेटी गोद लेने को लेकर सवाल किए। ट्विंकल ने पूछा कि कैसे वो अपने रिश्तों को लेकर ओपन रहीं, जबकि इंडस्ट्री में उस वक्त आदमी भी खुद को वर्जिन बताया करते थे।

सुष्मिता ने कहा,”खुद को खोया तो क्या पाया।” मैंने इसी मंत्र के साथ जीवन जिया है। मैंने हमेशा से इमानदार रहना और खुल कर बोलने पर विश्वास रखा है। चाहे वो मेरी प्लास्टिक सर्जरी हो, मेरे जीवन में किसी आदमी की बात हो, रिलेशनशिप हो, शादीशुदा आदमी हो। जो भी आपको लगे कि गलत है, लेकिन वो है।

जो करती हूं डंके की चोट पर करती हूं: एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”अगर आपको लगता है कि ये सामाजिक बुराई है तो तुम्हारा दिमाग छोटा है, दिल छोटा है। सामने वाला इंसान छोटा नहीं है। तुम्हें क्या लगता है कि हमने कोई गलतियां नहीं की जीवन में? दबा के की है, डंके की चोट पर की हैं। लेकिन मैं ऐसी गलतियों के लिए मन में बोझ लेकर नहीं चलती, मुझे इनसब से फर्क नहीं पड़ता।”

बेटी को लेकर कही ये बात: सुष्मिता ने दो बेटियों को गोद लिया है। उनकी पहली बेटी का नाम रिनी है और दूसरी बेटी का नाम अलीशा है। रिनी के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने कहा,”जब रिनी मेरी लाइफ में आई और मैं मां बनी। उसके बाद मेरे जीवन में कोई आदमी नहीं था। मेरी पहली जिम्मेदारी रिनी थी। उसके अलावा जीवन में कुछ नहीं था। कोई ऐसा नहीं था कि कोई मुझे कहे कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं। क्योंकि मैं अपने जीवन की उस पढ़ाव में नहीं कि मैं किसी को झूठी उम्मीदें दूं।”

”मेरे जीवन में बस मेरी बेटिया हैं। जो मेरे लिए बहुत-बहुत जरूरी हैं। एक उम्र तक उन्हें मेरी जरूरत है। मुझे अपनी लाइफ में कोई ऐसा नहीं चाहिए जो आए और मेरे साथ जिम्मेदारी उठाए। लेकिन मुझे इन सब से दूर रहने को भी न कहे।”

आदमियों ने किया निराश: सुष्मिता ने आगे कहा कि मैं अपने जीवन में बहुत दिलचस्प मर्दों से मिली हूं। लेकिन मैंने इसलिए शादी नहीं की क्योंकि उन सभी ने मुझे निराश किया है। इससे मेरे बच्चों का कोई लेना देना नहीं है, मेरे बच्चे कभी बीच में नहीं आए और उन्होंने हमेशा मुझ से जुड़े लोगों को दिल से अपनाया और इज्जत दी।

तीन बार शादी करते-करते रह गई: एक्ट्रेस ने कहा,”सबसे बढ़िया बात ये थी कि मैं तीन बार शादी के बिल्कुल करीब पहुंच कर रह गई और तीनों बार भगवान ने मुझे बचा लिया। सिर्फ मुझे ही नहीं भगवान ने मेरे दोनों बच्चों को भी बचा लिया। वो मुझे इन उलझे हुए रिश्तों में नहीं पड़ने देता।”

आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। सुष्मिता को आखिरी बार हॉटस्टार की वेब सीरीज आर्या में देखा गया था। इसका दूसरा सीजन भी पिछले साल रिलीज हुआ था। दोनों सीजन में सुष्मिता के काम की काफी सराहना की गई।