आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष और बिजनेसमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर जब से सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की है दोनो हर जगह छाए हुए हैं। ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके अपने रिलेशलशिप का एलान किया है। ललित मोदी के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट करके उन्हें नई शुरुआत की बधाई दी है तो वहीं बहन सुष्मिता सेन की डेटिंग की खबरों पर भाई राजीव सेन ने प्रतिक्रिया दी है।

राजीव सेन ने किया रिएक्ट: ईटाइम्स से बातचीत के दौरान राजीव से बहव सुष्मिता सेन के ललित मोदी के साथ रिश्ते को लेकर सवाल किया गया जिस का जवाब देते हुए राजीव ने कहा कि मैं खुश हूं और हैरान हूं। मैं कुछ भी बोलने से पहले अपनी बहन से बात करूंगा। मुझे इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। मेरी बहन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, इसलिए, मैं अभी इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।

ललित मोदी ने कही थी यह बात: बता दें ललित मोदी उम्र में सुष्मिता से 10 साल बड़े हैं। ललित मोदी ने सुष्मिता संग कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि मेरे परिवार और बेटर हाफ के साथ मालदीव और सार्डिनिया के वर्ल्ड टूर के बद अब वापस लंदन में हूं। आखिरकार एक नई शुरुआत और एक नया जीवन। मैं चांद पर हूं…। इसके बाद खबरें आने लगीं कि दोनों ने शादी कर ली है। इसके बाद ललित मोदी ने ट्वीट कर यह साफ किया कि उन्होंने अभी शादी नहीं की है, वो रिलेशनशिप में हैं।

2013 में ललित मोदी ने किया था सुष्मिता के लिए ट्वीट: बता दें जब से सुष्मिता और ललित मोदी के रिलेशनशिप की खबर सामने आई है तब से ललित मोदी का साल 2013 का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में ललित मोदी एक्ट्रेस को टैग कर कह रहे हैं कि मेरे एसएसएस का जवाब दें।

बता दें कुछ ही समय पहले सुष्मिता सेन ने मॉडल रोमहन शॉल से अपने ब्रेकअप की घोषणा की थी। दोनों ने एक दूसरे को करीब तीन साल तक एकदूसरे को ना केवल डेट किया बल्कि लिव-इन में भी रहे। रोहमन एक्ट्रेस से उम्र में 15 साल छोटे थे।