बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अचानक हुई मौत को लेकर पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। हालांकि एक्टर के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड के कई सितारों सहित बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी मामले में सीबीआई जांच की लगातार मांग उठा रहे हैं। इसी बीच झांरखंड के बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने भी सुशांत सिंह राजपूत के नौकरों के पास से 22 लाख रुपए मिलने की खबर को लेकर मामले में सीबीआई जांच की मांग को उठाया है।

निशिकांत दुबे ने सुशांत सिंह सुसाइड केस में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से जोर देकर कहा कि नींद तोड़िए और सीबीआई जांच कराइए। निशिकांत ने ट्वीट किया- सुशांत के नौकरों ने कहा कि सुशांत ने मरने के पहले उनको वेतन देकर कहा शायद अगले महीने वेतन नहीं दे पाऊँगा, अब सुनने में आ रहा है कि नौकरों के पास 22 लाख रुपये मिले। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी, अब तो नींद तोड़िए महाराज। सुशांत सिंह के लिए CBI कराइए।

उधर, मामले में सीबीआई जांच की लगातार मांग कर रहे बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी जांच की संभावनाओं को लेकर ट्वीट किया। सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में सरकार द्वारा सीबीआई जांच की संभावनाओं को बढ़ा दिया है। बीजेपी नेता ने आगे लिखा कि सीबीआई कम से कम आईपीसी की धारा 120 ए एंड बी के सहित धारा 306 और 308 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत आत्महत्या अपराध की जांच शुरू कर सकती है। गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिख चुके हैं।

निर्भया के वकील ने भी CBI जांच की मांग गी

वहीं निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा (समृद्धि) ने भी सुशांत सिंह आत्महत्या के सच को उजागर करने के लिए मामले में सीबीआई जांच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी, सुशांत सिंह की मृत्यु का सच जानने का हम हर भारतीय का अधिकार है। लेकिन एक माह से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी मुंबई पुलिस सच सामने लाने में नाकामयाब रही है। आपसे अनुरोध हम सब के पसंदीदा हीरो का केस आप सीबीआई को दीजिये।’

बोलीं कंगना- कही बात सच नहीं हुई तो लौटा दूंगी पद्म श्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सुशांत सिंह की मौत को प्लांड मर्डर करार दिया था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों का नाम लिया था। कंगना के इस बयान को लेकर पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस से समन मिला था लेकिन एक्ट्रेस के मनाली में होने की वजह से वह मुंबई नहीं जा पाईं। अब एक्ट्रेस ने कहा कि अगर वह अपनी कही बातों को साबित नहीं कर पाती हैं तो वह अपना ‘पद्म श्री’ सम्मान वापस कर देंगी। कंगना ने का कहना है कि जो भी बातें कही हैं वह पहले से पब्लिक डोमेन में मौजूद हैं और वह इन्हें साबित करने के लिए तैयार हैं।

आदित्या चोपड़ा से हुई पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला में यशराज फिल्म्स के मालिक और फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा का भी मुंबई पुलि ने बयान दर्ज किया है। मुंबई पुलिस ने आदित्य चोपड़ा से पूछताछ की। पुलिस ने ये समझने की कोशिश कर रही है कि सुशांत का YRF के साथ क्या कॉन्ट्रैक्ट था। मामले में अबतक 37 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सीबीआई जांच कराने से किया इंकार

उधर, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच कराने से इंकार कर दिया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं और मुंबई पुलिस मामले को संभालने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि वह ‘बिजनेस राइवलरी’ के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।