बेहतरीन अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाले इरफान खान अब भले ही इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन जबतक रहे वो हमेशा निमार्ताओं और निर्देशकों की पहली पसंद रहे। यही कारण था कि फिल्म ‘तुम्बाड’ के निर्देशक आनंद गांधी भी उन्हें अपनी आने वाली फिल्म के लिए साइन करना चाहते थे। लेकिन अब उनकी जगह फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत होंगे। आनंद गांधी ने बताया कि वो इरफान खान को ही दिमाग में रखकर अपनी अगली फिल्म की कहानी लिख रहे थे। लेकिन इरफान खान के जाने के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा है। आनंद गांधी ने बताया कि इरफान खान के बाद अब वो इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करने वाले हैं। आनंद गांधी ने कहा, ‘ये बेहद दुखद है कि इस कहानी को पूरा करने में मुझे इतना लंबा वक्त लग गया। मैं चाहता था कि इस फिल्म में इरफान खान हों। लेकिन अब जब वो हमारे बीच नहीं है तो ऐसे में सुशांत मेरे अच्छे दोस्त हैं। इसीलिए मुझे लगता है कि वो मेरे साथ जरूर काम करेंगे मैं जो भी बनाऊं। मुझे कहानी में चार अभिनेत्रियां भी चाहिए।’
‘नहीं सुन सकती अपना गाया हुआ गाना’ : परिणीति
परिणीति चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ को याद करते हुए कहा कि वो इस फिल्म में अपने द्वारा गाया हुआ गाना नहीं सुन सकतीं। गौरतलब है कि फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ 12 मई 2017 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में परिणीति और आयुष्मान खुराना ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म का गाना ‘माना के हम यार नहीं’ को परिणीति ने गाया था। लेकिन फिर भी वो आज तक इस गाने को सुन नहीं सकती। परिणीति ने खुद ये बात अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताई है। परिणीति ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें और बिहाइंड द सीन (बीटीएस) वीडियो को साझा किया है। इन तस्वीरों और वीडियोज को साझा करते हुए परिणीति ने लिखा है, ‘तीन साल हो गए हैं लेकिन इस फिल्म का क्लाइमैक्स आज भी मेरा दिल धड़का देता है। मैं अपना खुद का गाना ही नहीं सुन सकती ‘माना के हम यार नहीं’ जब भी सुनती हूं तो अजीब सा महसूस करती हूं, प्यार में नर्वस जैसा कुछ। अगर आपका भी कभी दिल टूटा है तो ये फिल्म आपके लिए है। मेरी प्यारी बिंदु को उतना प्यार तो नहीं मिला लेकिन ये फिल्म स्पेशल है।’ आयुष्मान खुराना ने भी इस फिल्म के तीन साल पूरे होने पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं।