बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) की मौत की गुत्थी ढाई साल बाद भी सुलझ नहीं पाई है। अब कूपर अस्पताल की मोर्चरी में काम करने वाले कर्मचारी रूप कुमार शाह ने दावा किया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या से नहीं हुई थी, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। इस दावे ने सुशांत केस को एक बार फिर गरमा दिया है। इसी बीच फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का ट्विटर पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ रहे हैं।

विवेक ने 28 दिसंबर को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वह सेल्फी ले रहे हैं और पीछे सुशांत भी हैं। इस तस्वीर के साथ अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा,”वो मुझे नहीं छोड़ेंगे। कौन थे ‘वो’। सुशांत मेरे दोस्त।”इसके साथ विवेक ने सुशांत सिंह राजपूत और राइट टू जस्टिस का हैशटैग लगाया। विवेक के इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।

पल्लवी नाम की यूजर ने लिखा,”ये सवाल तो उनसे पूछना चाहिए, जिन्होंने सीबीआई को अपना काम करने से रोका हुआ है। सीबीआई अभी तक सो रही है इसकी वजह क्या है? क्या हमारे देश में कभी भी किसी को भी इंसाफ मिलेगा? बॉलीवुड के गैंग्स, क्रिमिनल्स, नकली, दरिंदों के ऊपर फिल्में क्यों नहीं बनाते आप?”

विवेक ने क्यों किया ये जिक्र?
दरअसल, सुशांत की मौत से हफ्तेभर पहले ही उनकी मैनेजर दिशा सालियान की बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। दिशा की मौत 8 जून को और सुशांत की मौत 14 जून को हुई थी। जिसके बाद सुशांत की दोस्त स्मिता पारिख ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था कि दिशा की मौत के बाद सुशांत को परेशान किया जा रहा था।

उनकी मौत के बाद ये बात सामने आई थी कि सुशांत अपनी बहन से इस बात का जिक्र करते और कहते थे,”अब वो लोग मुझे भी नहीं छोड़ेंगे, मेरे पीछे पड़ जाएंगे।” हालांकि ये अब तक पता नहीं चल पाया कि सुशांत किसकी बात किया करते थे। सुशांत के साथ ये राज भी उनके साथ चला गया। इस वक्त सुशांत की मौत मामले में उनकी बहन श्वेता सिंह क्रिति समेत कई लोगों ने सीबीआई से जांच की मांग की है।