Sushant Singh Rajput Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अब ढेरों सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर भी सुशांत के सुसाइड से जुड़ी कई बातें यूजर्स पूछ रहे हैं। इसको लेकर अब सुशांत सिंह डेथ मामले में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। सुशांत के घर से मिली उनकी कई पर्सनल चीजों को भी फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा गया है, इसको लेकर कयास लग रहे हैं कि मामले में कोई नया खुलासा हो सकता है।

क्या कहती है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत दम घुटने से हुई है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सुशांत की बॉडी के साथ कोई स्ट्रगल या मारे जाने जैसा कुछ भी सामने नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर सुशांत फैंस उनकी मौत पर तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं जैसे कि गले में निशान को लेकर, जूस के ग्लास को लेकर औऱ स्टूल सुशांत की बॉडी के आसपास न होने को लेकर। इसके बाद से अब पुलिस अलग अलग एंगल से मामले में छानबीन कर रही है। वहीं सुशांत के करीबी दोस्तों और उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी बयानों के लिए 2 से 3 बार पुलिस स्टेशन बुलाया गया। रिया को तो पिछले दिनों पुलिस पूछताछ के दौरान 11 घंटे बांद्रा पुलिस स्टेशन में रोक कर रखा गया।

सुशांत की मौत के मामले में पुलिस की तीन टीमें तैयार, अलग अलग एंगल से हो रही जांच..

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग एंगल से इस मामले की जांच कर रही हैं। इस बीच अब खबर यह आई है कि सुशांत के कॉल और डेटा रिकॉर्ड को भी निकाला जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इससे पुलिस अधिकारियों को जांच करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा पुलिस ने यशराज फिल्म्स (YRF) के साथ सुशांत सिंह राजपूत के प्रोजेक्ट्स और कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी को लेकर भी पूछताछ की है और यशराज से कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी है।

सीएम उद्धव ठाकरे से की गई गुजारिश..

भोजपुरी फिल्म अभिनेता और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह करूंगा कि वह सुशांत मौत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करें।’’ तिवारी ने कहा कि युवा अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली परिस्थितियों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।’

रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में छुपाया एक पॉइंट!

खबरों के मुताबिक सुशांत सिंह मौत मामले में उनकी एक करीबी दोस्त से जब पुलिस ने बात की तो उसमें उन्होंने रिया और सुशांत को लेकर खुलासा किया कि सुशांत ने अपनी एक कंपनी का निर्माण किया था जिसके बाद रिया ने सुशांत से एक और नई कंपनी बनवाई जिसकी डायरेक्टर खुद रिया बनीं। रिया के भाई को भी इस कंपनी में खास पद दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक गौर करने वाली बात ये रही कि सुशांत ने जो दोबारा नई कंपनी बनाई उसमें सारा पैसा सुशांत का ही लगा। रिया औऱ रिया के भाई ने उस कंपनी में एक पैसा नहीं लगाया।