Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 13 लोगों के बयान इस केस में दर्ज कर लिए गए हैं। इनमें सुशांत की बेहद करीबी दोस्त और रूमर गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का भी बयान लिया गया। सुशांत सुसाइड मामले में बयान देने के लिए रिया बांद्रा के पुलिस स्टेशन पहुंचीं। रिया से इस दौरान 10 घंटे तक पूछताछ चली।

रिया भी बांद्रा पुलिस स्टेशन अपने पिता के साथ बयान दर्ज कराने आई थीं। इस बीच उन्होंने मीडिया से किसी भी तरह की बात नहीं की। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया से सुशांत के पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर सवाल किए गए। उनके ब्रेकअप, शादी और फ्लैट को लेकर सवाल पूछे गए।

इससे पहले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा और सुशांत के फैमिली मेंबर्स से भी कुछ सवाल किए गए थे औऱ उनके बयान रिकॉर्ड किए गए। इसके अलावा सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी और राधिका निहलानी से भी पूछताछ की गई।

श्रुति के मुताबिक- ‘सुशांत एक सोशल सर्विस ऑर्गनाइजेशन की तरफ काम कर रहे थे- ‘नेशन इंडिया फॉर वर्ल्ड’। वह कॉलेज स्टूडेंट के साथ  पर्यावरण और समाज की ओर मिलकर काम करना चाहते थे। जीनियस और ड्रॉप ऑउट नाम से वह एक प्रोजेक्ट शुरू करने वाले थे।’

वहीं सुशांत के घरवाले, उनके पिता केके सिंह और तीनों बहनों में से किसी ने भी सुशांत की मौत के पीछे किसी पर शक नहीं जताया है न ही कोई कंप्लेंट की है।

रिया औऱ सुशांत पर जिया खान की मां ने भी कहा..

जिया खान की मम्मी रूबिया ने रिया और सुशांत के रिलेशन को लेकर कहा- ‘वह बहुत मेन्युपुलेटिव लग रही हैं। सुशांत डिप्रेशन में था एंजाइटी औऱ पेन में था तो ऐसे में रिया ने क्या किया सुशांत के लिए? अगर वह इन सब चीजों से जूझ रहा था तो फिर क्यों नहीं उठाया उसने सुशांत का फोन? सही समय पर उसने सुशांत के फोन का जवाब क्यों नहीं दिया जब सुशांत को एक दोस्त की सबसे ज्यादा जरूरत थी। अगर उसने सुशांत की मदद की कोशिश की थी तो कहां है प्रूफ कि वह उसकी केयर कर रही थी? पर यह तो देखने में ऐसा लगता है मानों वह अपने काम को लेकर इतनी भूखी थीं कि उन्हें एक बूढ़े आदमी के साथ भी कोई दिक्कत नहीं थी, जो कि उसकी दादा की उम्र का है।’

विवेक अग्निहोत्री ने भी लगाया आरोप, कहा..
हेट स्टोरी, द ताशकंद फाइल्स, जिद जैसी फिल्मों से पहचान पाने वाले फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री का भी दावा है कि उन्होंने हेट स्टोरी के लिए सुशांत को साइन किया था। लेकिन बालाजी ने उन्हें रिलीज़ नहीं किया।

बता दें, कुछ दिन पहले ही सुशांत के पर्सनल सामान में 5 डायरियों के मिलने की बात सामने आई है। अंदाजे लग रहे हैं कि इन डायरीज के मिलने के बाद पुलिस को इस केस में कुछ खास जानकारी मिलेगी।