Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। सुशांत के दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों को भी इस चौंका देने वाली खबर को स्वीकार करने में समय लग रहा है।
सुशांत की बहन, श्वेता सिंह कृति ने सुशांत से जुड़ा एक इमोशनल पोस्ट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस पोस्ट की खास बात यह है कि इसे सुशांत सिंह राजपूत ने स्वयं अपने हाथों से बहन के लिए लिखा था।

सुशांत ने इस पोस्ट में लिखा, ‘वह जो कहती है कि वह कर सकती है, वह जो कहती है कि वह नहीं कर सकती, दोनों आमतौर पर सही हैं। लेकिन तुम इन दोनों में पहली वह हो। ढेर सारा प्यार। भाई सुशांत’ श्वेता सिंह कृति ने इस पोस्ट के साथ ढेर सारे दिल और इमोशनल इमोजी भी शेयर किए थे। इससे पहले श्वेता ने अपनी बेटी और सुशांत के साथ की एक तस्वीर पोस्ट की थी। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘स्वीटहार्ट, Freyju अपने मामू के साथ।

Sushant singh rajput, Sushant singh rajput latest news, Sushant singh rajput death
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कृति हुईं भावुक

श्वेता ने सुशांत की याद में एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरा बच्चा, मेरा बाबू अब हमारे साथ शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है और यह ठीक है… मुझे पता है कि आप बहुत दर्द में थे और मुझे पता है कि आप एक फाइटर थे और बहादुरी से इससे लड़ रहे थे। अगर मैं कर सकती तो तुम्हारे सारे दर्द ले लिया होता और मेरी सारी खुशी तुम्हें दे दी होती। तुमने दुनिया को सपने देखना सिखाया, तुम्हारी मासूम मुस्कान दिल की सच्ची पवित्रता को प्रकट करती है। मैं हमेशा मेरी बेबी से प्यार करती रहुंगी।’

बता दें कि 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, सलमान खान, सोनम कपूर जैसे कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है।