बॉलीवुड के प्रतिभाशाली एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बीते दिन बांद्रा स्थित अपने आवास पर खुदकुशी कर ली। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस उनके घर पहुंची और शव को नीचे उतारकर कूपर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनका मुंबई के जूहु में पोस्टमॉर्टम हुआ। सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी मौत फांसी के फंदे लटक कर दम घुटने से हुई है। लेकिन सुशांत के परिवार वालों ने उनकी मौत के बाद उनके कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट न मिलने से हत्या की आशंका जताई है। जिसके बाद उनके कमरे में मौजूद कई चीज़ों की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।

हालांकि पुलिस को पहली नज़र में मामला आत्महत्या का नज़र आ रहा है। लेकिन पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि उनकी बॉडी में ड्रग्स या जहर का पता लगाने के लिए उनके वाइटल आर्गंस को जेजे अस्पताल भेजा गया है। सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार में विधायक नीरज सिंह उर्फ बबलू ने बताया कि वो उनके पिता के साथ मुंबई जा रहे हैं। कोरोनावायरस को देखते हुए शव को पटना नहीं लाया जाएगा। मुंबई में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वहीं इससे पहले सुशांत की डैड बॉडी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर महाराष्ट्र के साइबर सेल ने कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि इस तरह की तस्वीर शेयर करना कानून और कोर्ट के नियमों के खिलाफ है। ऐसी तस्वीरें तुरंत हटा लें अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले पर पुलिस जांच में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती जिस वजह से पुलिस उनसे जुड़े उन सभी लोगों से बात कर रही है जो पिछले दिनों सुशांत के संपर्क में आए थे। जिनमें एक एक्टर सहित उनके डिप्रेशन का इलाज कर रहे डॉक्टर्स भी शामिल हैं।

बता दें रविवार 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया था। उनकी उम्र महज़ 34 साल थी। इस छोटी सी उम्र में ऐसा कदम सुशांत ने क्यों उठाया ये बात किसी के गले नहीं उतर रही है। उनके पड़ोसियों का कहना है कि वो बहुत ही जि़ंदादिल इंसान थे और हमेशा मुस्कुराते रहते थे। वहीं उनके साथ रहने वाले लोगों की मानें तो सुशांत ने सुबह बहन से फोन पर बात की। फिर जूस का गिलास लेकर अपने कमरे में चले गए। बाद में दरवाज़ा न खुलने पर चाबी वाले को बुलाया गया तो अंदर सुशांत सिंह पंखे से लटके हुए थे।