बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत ही कम उम्र में खुदकुशी कर के अपनी जान दे दी। उनकी मौत से आज पूरा देश गम में डूबा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि सुशांत जीना नहीं चाहते थे। क्योंकि यदि ऐसा होता कि वो जीना नहीं चाहते तो पिछले साल सितंबर में अपने 50 सपनों की लंबी चौड़ी लिस्ट सोशल मीडिया पर कभी शेयर न करते। सुशांत ने पिछले साल एक के बाद एक 6 ट्वीट कर अपनी विश लिस्ट फैंस के साथ शेयर की थी। जिसमें उन्होंने उन बातों का जिक्र किया था जिन्हें वो जिंदगी में पूरा करना चाहते थे। इस लिस्ट में उनका पहला सपना प्लेन उड़ाना था तो वहीं आखिरी सपना ट्रेन के जरिए यूरोप की सैर करना था।

हालांकि सुशांत ने अपनी इस लिस्ट से काफी सारी विश पूरी भी कर ली थीं। जिनको उन्होंने वीडियो और फोटोज़ के जरिये सोशल मीडिया पर शेयर करके बताया था। लेकिन कुछ ख्वाहिशें उनकी अभी भी बाकी थीं, जिन्हें पूरा करे बिना ही ये एक्टर दुनिया को अलविदा कह कर चला गया। अपने सपनों की उस लिस्ट को शेयर करते हुए सुशांत ने लिखा था। ‘मेरे 50 सपनें और गिनती जारी है।’

इन सपनों को पूरा नहीं कर पाए सुशांत सिंह राजपूत: प्लेन को उड़ाना सीखना, आइरनमैन ट्रायथलोन (स्विमिंग, साइक्लिंग और रनिंग) की ट्रेनिंग लेना, जंगल में एक सप्ताह बिताना, वैदिक ज्योतिष को समझना, कम से कम 10 डांस फॉर्म सीखना, खेती करना सीखना, 50 पसंदीदा गानों को गिटार पर सीखना, एक लैम्बोर्गिनी का मालिक बनना, स्वामी विवेकानंद पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना, विएना के सेंट स्टीफेंस कैथेड्रल में जाना कैपोइरा सीखना, इसके अलावा वो बाएं हाथ से क्रिकेट खेलना चाहते थे, मोर्स कोड (टेलीकम्युनिकेशन की भाषा) सीखना चाहते थे।

इतना ही वो बाएं हाथ से क्रिकेट खेलना चाहते थे, मोर्स कोड (टेलीकम्युनिकेशन की भाषा) सीखना चाहते थे, स्पेस के बारे में सीखने में बच्चों की मदद करने की इच्छा रखते थे। चार तालियों वाला पुशअप करना, एक हजार पेड़ लगाना, दिल्ली कॉलेज के होस्टल में एक शाम गुजारना, कैलाश पर्वत पर ध्यान लगाना, एक किताब लिखना, छह महीने में सिक्स पैक एब्स बनाना, ट्रेन से यूरोप की सैर करना चाहते थे। सुशांत सिंह राजपूत के ये कुछ ख्वाब हैं जो अब कभी पूरे नहीं होंगे। बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने कुल 12 फिल्मों में काम किया था इसके अलावा वो कई टीवी सीरियल्स में भी नज़र आ चुके थे।