Sushant Singh Rajput, Vande Bharatam : सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस सदमें से उनके फैंस-फॉलोअर्स और परिवारवाले उभर नहीं पा रहे हैं। सुशांत ने यूं अचानक इतना बड़ा फैसला ले लिया, जिसका कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ जल्द ही रिलीज की जानी हैं। वहीं खबर है कि सुशांत एक और फिल्म प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे थे।
तभी लॉकडाउन आ गया। खास बात ये सामने आ रही है कि सुशांत इस फिल्म में प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम करने जा रहे थे। इस फिल्म का पोस्टर भी सुशांत ने बनवाया था, जो कि अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। पोस्टर में सुशांत का फेस नजर आ रहा है। वहीं सुशांत के चेहरे पर तिरंगे का शेड दिख रहा है, इसे देख कर लग रहा है कि यह पेट्रियोटिक फिल्म प्लानिंग रही होगी।
सुशांत सिंह के खास दोस्त संदीप सिंह ने सुशांत को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने सुशांत के उस प्रोजेक्ट की बात की है जिसको लेकर सुशांत एक्साइटेड थे। साथ ही उन्होंने उस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी बना लिया था। फिल्म का नाम रखा गया था- ‘वंदे भारतम’।
सुशांत के फ्रेंड संदीप ने इस पोस्टर को शेयर किया है और साथ ही इमोशनल होकर लिखा- ‘तुमने वादा किया था दोस्त हम दोनों बिहारी भाई एक दिन इस पूरी इंडस्ट्री पर राज करेंगे। नई जनरेशन के लिए इंस्पिरेशन बनेंगे। तुमने कहा था मेरी पहली फिल्म में तुम काम करोगे। हम इसे प्रोड्यूस भी करने वाले थे।’
संदीप ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि वह सुशांत के सपने को पूरा करेंगे और इस फिल्म को बनाएंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-‘तुम्हारे चले जाने से मैं खुद को खोया हुआ महसूस कर रहा हूं, मुझे मुझपर वही कॉन्फिडेंस चाहिए जो तुम मुझे दिया करते थे। मैं कैसे पूरा करूंगा इस सपने को अब। अब कौन पकड़ेगा मेरा हाथ जैसे तुमने पकड़ा था? मैं वादा करता हूं कि मैं ये फिल्म बनाऊंगा। मैं तुम्हें श्रद्धांजलि दूंगा। हमने इस फिल्म पर घंटों बात की है। अब बस तुम्हारी यादें हैं मेरे पास उसी से काम चलाऊंगा। ये पोस्टर सपना था हमारा.. इस पर हम काम करने जा रहे थे।’
बता दें, सुशांत सिंह के मौत के मामले में अभी तक 16 लोगों के बयान लिए गए हैं। वहीं पुलिस अभी सुशांत के ब्लड सेंपल के फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट्स का भी इंतजार कर रही है। इसके अलावा सुशांत के कुछ और पर्सनल सामान को भी फॉरेसिंक टेस्ट के लिए लैब भेजा गया है, जो कि उनके घर से पुलिस को मिले हैं। कहा जा रहा है कि इससे पुलिस को इंवेस्टिगेशन में मदद मिलेगी। खबर आई थी कि पुलिस की छान बीन में सुशांत के घर से 5 डायरियां भी मिली हैं। फिलहाल मामले की जांच अभी जारी है।