बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल ‘महाभारत’ के श्रीकृष्ण एक्टर नीतीश भारद्वाज की पर्सनल लाइफ लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। वह अपनी पत्नी स्मिता गेट के साथ लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि स्मिता उन्हें अपनी बेटियों से मिलने नहीं देती हैं। एक्टर ने ये भी बताया कि उनकी बेटियों को उन्हें अपना पिता कहने में शर्म आती है। नीतीश अपनी बेटियों से बेहद प्यार करते हैं और एक बार उन्होंने बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत भी उनकी बच्चियों के बेहद करीब थे।
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत और नीतीश भारद्वाज ने एक साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ में काम किया था। नीतीश ने फिल्म में सारा अली खान के पिता का रोल निभाया था। उस वक्त नीतीश का उनकी जुड़वा बेटियों देवयानी और शिवरंजनी के साथ अच्छा रिश्ता था। वह अपनी बेटियों को फिल्म के शूट पर ले जाते थे। उनकी बेटियां सुशांत के भी करीब थीं, सुशांत उन्हें खूब लाड़ किया करते थे।
सुशांत ने किया था वादा
नीतीश ने बताया था कि एक बार सुशांत ने उनकी बेटियों से वादा किया था कि वह उनके बर्थडे पर उन्हें विश करेंगे, लेकिन वह भूल गए। इसके लिए सुशांत को देवयानी और शिवरंजनी से माफी मांगनी पड़ी थी। सुशांत, नीतीश की बेटियों के अच्छे दोस्त थे। सुशांत का निधन 2020 में हुआ था और इस खबर से नीतीश को गहरा सदमा लगा था।
नीतीश अपनी आईएएस पत्नी स्मिता के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि लंबे समय से उन्होंने अपनी बेटियों को देखा भी नहीं है। यहां तक की उन्हें ये भी नहीं पता कि उनकी बेटियां कहा है या किस स्कूल में पढ़ रही हैं। नीतीश की प्रोफेशनल लाइफ भले ही अच्छी रही हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव आ रहे हैं।
नीतीश ने पिछले दिनों भोपाल के पुलिस कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई थी। नीतीश का कहना था कि उनकी पत्नी ने उन्हें मेंटली टॉर्चर किया हुआ है। वह उन्हें बेटियों से मिलने नहीं देतीं, उन्हें लगता है कि नीतीश उनकी बेटियों को किडनैप कर लेंग।