एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) 14 जून साल 2020 को मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे, उनके निधन के बाद से उनका फ्लैट खाली पड़ा है। लैंडलॉर्ड नया किरायेदार ढूढ़ने में लग गए हैं। मीडिया में खबरें आई थीं कि सुशांत के फ्लैट को नया किरायेदार मिल गया है। जब हमने रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट से बात की तो उन्होंने कहा कि लोगों का डर खत्म हुआ है और अब वो फ्लैट देखने आने लगे हैं, लेकिन अभी तक नया किरायेदार मिला नहीं है।

5 लाख रुपये होगा फ्लैट का मंथली किराया

मर्चेंट ने जनसत्‍ता.कॉम को बताया कि फ्लैट का किराया 5 लाख रुपये प्रति माह तय क‍िया गया है। क‍िराएदार को 30 लाख रुपये स‍िक्‍योर‍िटी ड‍िपॉज‍िट कराना होगा। यह रकम छह महीने के किराए के बराबर है।

मर्चेंट ने कहा कि पहले लोग फ्लैट में जाने से डरते थे। हालांकि, समय के साथ अब लोग घर देखने आने लगे हैं क्योंकि उनकी मृत्यु की खबर पुरानी हो गई है। इसके बावजूद डील फाइनल नहीं हो पाई है।

इसी फ्लैट पर सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी मिली थी और कथित तौर पर यहीं पर फांसी लगाकर उन्होंने अपनी जान दे दी थी। तब से घर खाली पड़ा है और यहां कोई रहने नहीं आया है। पहले तो लोग इस घर को देखने भी नहीं आते थे क्योंकि लोगों के मन में बहुत डर था, लेकिन अब ये डर जरूर कम हो गया है लेकिन अभी तक कोई किरायेदार नहीं मिला है।

4.51 लाख रुपये महीने का रेंट देते थे सुशांत!

मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट्स का फ्लैट एक सी-फेसिंग डुप्लेक्स 4BHK है, जो लगभग 2,500 वर्ग फुट का है और इसमें एक छत भी है। यह मुंबई के बांद्रा पश्चिम में कार्टर रोड पर स्थित है। सुशांत दिसंबर 2019 में अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे, और कथित तौर पर 4.51 लाख रुपये का मासिक किराया दे रहे थे। वह वहां अपने फ्लैटमेट्स और प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के साथ रहते थे।