बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स-मैनेजर दिशा सलियन ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर लिया है। दिशा अपने मंगेतर संग मुंबई के मलाड में रहती थीं। दिशा ने अपनी बिल्डिंग के 14वें माले से कूदकर खुदकुशी कर ली है। बिल्डिंग से छलांग लगाने के बाद दिशा को तुरंत बोरिवली के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के पीछे की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। वहीं पुलिस घरवालों सहित मंगेतर से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम छोड़ने के बाद वह एक्टर वरुण शर्मा का पिछले एक साल से काम संभाल रही थीं। दिशा इससे पहले भारती सिंह के साथ भी काम किया है। यही नहीं दिशा एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, रिया चक्रवर्ती की भी मैनेजर रह चुकी हैं। दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। दिशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण शर्मा सहित कई एक्टर्स के साथ तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं। कई तस्वीरों में वे अपने फ्रेंड के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं।

बता दें कि हाल ही में क्राइम पेट्रोल एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने भी इंदौर के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस की बॉडी पंखे से लटकी मिली थी। प्रेक्षा को भी अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें उन्हें मृत घोषित कर दिया था। प्रेक्षा ने इंस्टाग्राम के आखिरी पोस्ट में लिखा था कि सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना। प्रेक्षा से पहले टीवी अभिनेत्री सेजल शर्मा ने भी आत्महत्या कर ली थी।