बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित एक फिल्म बनी है, जिसका निर्माण तीन साल पहले हो चुका है। लेकिन एक्टर के पिता केके सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दर्ज करते हुए बेटे की प्राइवेसी हर्ट करना का मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि फिल्म बनाकर उनके बेटे की प्राइवेसी का अपमान किया गया है।

इस मामले में सुशांत के पिता ने पिछले महीने जुलाई में दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दर्ज कराई थी, जिसे एचसी की सिंगल बेंच ने खारिज कर दिया था। इसी फैसले पर केके सिंह ने पुनर्विचार याचिका दर्ज की है और कोर्ट की ओर से याचिका को संज्ञान में लेते हुए फिल्ममेकर्स से जवाब मांगा है।

क्यों नाराज हैं सुशांत के पिता?

दरअसल सुशांत के पिता नहीं चाहते कि उनके बेटे पर बनी ये फिल्म लोगों को दिखाई जाए। उनके वकील ने कोर्ट में कहा है कि सुशांत के अलावा ये फिल्म उनके परिवार की भी प्राइवेसी भंग करती है। किसी को भी उनकी प्राइवेसी भंग करने का अधिकार नहीं है।

कोर्ट ने ये फैसला सुनाते हुए खारिज की थी पहली याचिका

जुलाई में जब सुशांत के पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, उस वक्त कोर्ट ने ये कहते हुए उसे खारिज किया था कि फिल्म में दिखाई गए तथ्य मीडिया के पास पहले से मौजूद हैं। इसलिए फिल्म पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इस फिल्म से सुशांत के अधिकारों का उल्लंघन नहीं होता है। कोर्ट ने कहा था कि सुशांत की मौत की रिपोर्ट पहले ही पब्लिक डोमेन पर मौजूद है, अगर उससे उनके पिता को आपत्ति नहीं तो फिल्म से भी नहीं होनी चाहिए।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है सुशांत पर आधारित फिल्म

कोर्ट में कहा गया है कि सुशांत पर बनी ये फिल्म ओटीटी के ‘लपालप’ प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म को कई सारे लोग देख चुके हैं, तो अब इसपर रोक लगाने का कोई फायदा नहीं है। हालांकि दूसरी याचिका के बाद कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स से जवाब मांगा है।