Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने महज 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुशांत के निधन के डेढ़ महीने के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक्टर से जुड़ी कई बातों पर खुलकर बातचीत की है। अंकिता लोखंडे ने बताया कि सुशांत को महंगी चीजें ख़रीदना काफी पसंद थी।

Times Now को दिए इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने बताया, ‘जब मैंने और सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब हम इतना पैसा नहीं कमाते थे। हमनें काफी धीरे-धीरे करके सबकुछ बनाया था। सुशांत को खुद के लिए और दूसरों के लिए महंगी चीजें खरीदना काफी पसंद था। लेकिन मैं हमेशा उनके हाथ रोककर रखती थी और उन्हें पैसे बचाने की सलाह देती थी। सुशांत छोटे शहर से आया था उसको अच्छा लगता था अपने परिवार और मेरे लिए कुछ करना।’

वहीं रिया चक्रवर्ती के बारे में बोलते हुए अंकिता ने बताया, ‘मैं रिया को बिल्कुल भी नही जानती हूं। मैं रिया का एक इंटरव्यू पढ़ रही थीं जिसमें वह कह रही हैं कि मैं और सुशांत पिछले आठ साल से एक साथ थे। लेकिन मैं आपको बता दूं कि सुशांत और मेरा रिलेशन 4 साल पहले ही खत्म हुआ था। उन 4 सालों में मैंने तो कभी भी उनको सुशांत की लाइफ में नहीं देखा था। मुझे नही पता कि रिया और सुशांत की मुलाकात कैसे हुई थी।’

इस बीच, बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि राज्य पुलिस जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले से संबंधित सीसीटीवी फुटेज की जांच करना चाहती है। शनिवार को बिहार पुलिस की टीम ने बांद्रा पुलिस स्टेशन का दौरा किया था। यह पूछे जाने पर कि क्या रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जाएगी, बिहार पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘अभी इसकी आवश्यकता नहीं है। लेकिन वह हमारी निगरानी में है।’

बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि सुशांत की मौत के केस की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाएगी।