Sushant Singh Rajput Death Case, Kangana Ranaut: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनौत सुर्खियों में हैं। कंगना रनौत बेबाकी से कह रही हैं कि सुशांत की मौत का कनेक्शन मूवी माफियाओं और नेपोटिज्म करने वाले लोगों से है। हाल ही में कंगना की सोशल टीम की तरफ से ट्विटर पर एक पोस्ट सामने आया है। पोस्ट में एक चैट का स्क्रीनशॉट है।

कंगना की बहन द्वारा उस चैट में मुंबई पुलिस से बात की गई है, जिसमें कंगना की बहन रंगोली चंदेल पुलिस से कहती नजर आ रही हैं कि ‘कंगना मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं।’ लेकिन मुंबई पुलिस का कोई जवाब रंगोली को नहीं मिलता। कंगना ने अपने स्टेटमेंट में बताया था कि पुलिस ने कंगना रनौत को थाने बुलाना था पूछताछ के लिए। लेकिन वह मुंबई नहीं मनाली में हैं।

ऐसे में कंगना ने कहा था कि वह किसी को स्टेटमेंट लेने के लिए भेज दें या फिर सवाल भेज दें। लेकिन पुलिस ने इसके बाद उन्हें कोई जवाब नहीं दिया। कंगना टीम ने सोशल मीडिया पर क्लियर किया है कि मुंबई पुलिस की तरफ से कंगना का स्टेटमेंट लेने के लिए कोई नहीं आया। न ही उन्हें कोई समन भेजा गया। कंगना की बहन को इस बीच मुंबई पुलिस की तरफ से कैजुअल कॉल्स ही आए।

ट्वीट में कहा गया- ‘कोई भी फॉर्मल समन कंगना के पास नहीं भेजा गया। रंगोली को 2 हफ्ते तक पुलिस से कैजुअल कॉल्स आते रहे। कंगना चाहती हैं कि उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया जाए। लेकिन हमें पुलिस की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। यहां स्क्रीनशॉट पेश किया जा रहा है जिसमें रंगोली मुंबई पुलिस से बात करती हैं।’

यह स्क्रीनशॉट रंगोली और मुंबई पुलिस के बीच की बातचीत का है जिसमें आखिरी मैसेज कंगना की बहन रंगोली ने सेंड किया है। रंगोली अपने मैसेज में लिखती हैं- ‘डियर सर, जैसे कि आज हमारी बात हुई है, आप में सवाल भेज दीजिए जो भी आप कंगना रनौत से पूछना चाहते हैं। ऐसे में कंगना उन सवालों के जवाबों को रिकॉर्ड कर आपके पास भेज देंगी। मिस्टर ईशकरण भंडारी हमारे लॉयर हैं, ये उनका नंबर है। आपको हमारी कभी भी जरूरत हो आप बात कर सकते हैं। सर हम सुशांत सिंह के लिए जस्टिस चाहते हैं। हम हर तरह से आपको कोपरेट करेंगे।’ इसके बाद मुंबई पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया।

बता दें, एक्ट्रेस हाल ही में एक टीवी चैनल के माध्यम से सुशांत की मौत पर काफी कुछ बोलती नजर आई थीं। उन्होंने मुंबई पुलिस को लेकर कहा था कि वह करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और बड़े नामों से सुशांत केस को लेकर क्यों पूछताछ नहीं करती। हालांकि सोशल मीडिया पर भी इस मामले में काफी सवाल उठने लगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस पर प्रेशर बनने लगा जिसके बाद आदित्य चोपड़ा औऱ राजीव मसंद को भी सुशांत सिंह केस में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया।