Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद से ही इंडस्ट्री को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही हैं कि किस तरह से नए एक्टर्स के साथ भेदभाव किया जाता है जो कि बाहर से आते हैं। कंगना रनौत, शेखर कपूर, शेखर सुमन, जैसे तमाम बड़े सेलेब्स ने इस बात को खुलकर माना है। अब इस लिस्ट में एक और एक्टर का नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

इन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म ‘काइ पो चे’ में काम किया था। सुशांत के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में एक काइ पो चे में अमित साध ने भी काम किया था। तीन दोस्तों की इस कहानी में अमित साथ राजकुमार राव और सुशांत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। उसके बाद एक दो प्रोजेक्टस में अमित साध और दिखे। फिर न जाने कहां गायब हो गए।

अमित साध ने इस बारे में अब बताया है कि इंडस्ट्री में भेदभाव होता है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है। अमित ने कहा कि- एक को आउट करने के लिए पूरी इंडस्ट्री तक जुट जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित साध ने बताया कि वह पहले एक टीवी एक्टर हुआ करते थे।

लेकिन उनसे टीवी का काम छुड़वा दिया गया, इसमें जबकि उनकी मर्जी नहीं थी। उन्हें बैन कर दिया गया था। उनके खिलाफ ऐसे नेटवर्क को तैयार किया गया कि रातों रात उन्हें बैन करने का संदेश पहुंचा दिया गया। सबको कहा गया था कि अमित साध को काम नहीं देना है।

https://www.instagram.com/p/CAHluFupjaW/

टीवी में अमित साध ने साल 2002 से काम करना शुरू किया था। अमित साध टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए थे। इसके अलावा फीयर फेक्टर औऱ नच बलिए शो में भी अमित साध दिखाई दिए थे। इसके बाद से ही अमित साध को बैन कर दिया गया पूरी टीवी इंडस्ट्री उस वक्त एक तरफ हो गई थी। ऐसे में न चाहते हुए भी अमित को टीवी से दूरी बनानी पड़ी।

फिर उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया। 3 साल तक उनके पास कोई काम नहीं थी। ऐसे में उन्हें फिल्म फूंक 2 में काम करने का मौका मिला। इसके बाद  इस बीच उन्हें ‘काइ पो चे’ करने का मौका मिला। वहीं अमित साध ने सलमान खान की सुल्तान में भी काम किया। हाल ही में अमित ब्रीद 2 में अभिषेक बच्चन के साथ भी दिखाई दिए।