Sushant Singh Rajput Death Case, Rhea Chakraborty : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस इंडस्ट्री के नामी लोगों का नाम सामने ला रहे हैं और कह रहे हैं कि सुशांत की मौत के पीछे इन लोगों का हाथ हो सकता है। इस मामले में सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर भी कहा जा रहा है कि रिया भी दोषी हैं।
सुशांत सपोर्टर्स न सिर्फ रिया पर आरोप लगा रहे हैं बल्कि कुछ लोग उन्हें धमकी भी दे रहे हैं। रिया ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में एक स्क्रीन शॉट नजर आ रहा है। रिया को एक इंस्टा अकाउंट से मेसेज मिला जिसमें उन्हें रेप करने और मार डालने की धमकी दी गई है।रिया के लिए लिखा गया है कि अगर उन्होंने आत्महत्या नहीं की तो उनके साथ रेप हो सकता है और उनका कत्ल किया जा सकता है। ऐसे में रिया ने उस पोस्ट को शेयर किया। मन्नू राउत के अकाउंट से रिया को ये मैसेज आया। रिया ने इस पोस्ट को शेयर कर लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा।
रिया ने कहा- ‘मुझे गोल्ड डिगर कहा गया मैं चुप रही, मुझे कातिल कहा गया मैं चुप रही, मुझे स्लट तक कहा गया मैं चुप रही। क्या मेरी चुप्पी इस ओर इशारा करती है आपलोगों को मुझे कुछ भी कहने का हक है? मुझे रेप और मर्डर करने का हक है? अगर मैं सुसाइड नहीं करती तो?’
रिया ने आगे लिखा- ‘क्या आपको इस बात का जरा भी अंदाजा है कि आपने ये क्या कहा है? यह एक क्राइम है। मैं फिर कहना चाहूंगी कि किसी को भी ये करने का अधिकार नहीं है। मैं साइबर क्राइम से रिक्वेस्ट करती हूं प्लीज इस बारे में कठोर कदम उठाएं। अब बहुत हुआ।’
इससे पहले रिया ने एक और पोस्ट शेयर किया था जिसमें उनकी सुशांत सिंह के साथ दो तस्वीरें नजर आई थीं। सुशांत को खत्म हुए 1 महीना पूरा होने के बाद रिया ने ये पोस्ट शेयर किया था। अपने पोस्ट में रिया ने लिखा- ‘अपने इमोशन से अभी भी लड़ रही हूं। तुम वो थे जिसने मुझे प्यार करना सिखाया, प्यार पर यकीन दिलाया। प्यार की शक्ति का अहसास कराया। तुमने बताया कि मैथमैटिकल इक्वेशन आसान भी हो सकती है जो कि सीधे सीधे जिंदगी से जुड़ी होती है। मैं तुमसे वादा करती हूं कि हर दिन तुम्हें अपने जहन में रखूंगी। तुमसे सीखती रहूंगी।’
‘