बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही पुलिस उनकी मौत का कारण जानने में जुट गई है। इसी कड़ी में यशराज फिल्म्स से भी पूछताछ की गई। वहीं अब उनकी आने वाली फिल्म ‘दिल बेचारा’ की को-स्टार रहीं संजना सांघी से मुंबई पुलिस ने मंगलवार को 9 घंटे तक पूछताछ की। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, 2018 में संजना सांघी को फिल्म ‘दिल बेचारा’ के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सिलेक्ट किया था। मुकेश छाबड़ा सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर भी हैं।

पुलिस को दिये बयान में संजना ने बताया कि उन्हें सेट पर पहुंच कर ही पता चला था कि फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत हैं। संजना की सुशांत से पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर ही हुई थी। सुशांत  को लेकर मीटू वाले विवाद पर एक्ट्रेस ने बयान दिया, मैंने सुशांत पर कोई आरोप नहीं लगाया था साल 2018 में ये किसी ने अफवाह उड़ा दी थी। संजना के मुताबिक जब वो अमेरिका से वापस आईं तो उन्हें ये सारी जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई भी दी थी और सुशांत पर आरोप लगाने वाली बात को सिरे से नाकार दिया था। संजना ने अपने बयान में आगे कहा, फिल्म के सेट पर सुशांत काफी नार्मल रहते थे। किसी को पता ही नहीं था कि वो इतना बड़ा कदम उठा लेंगे।

सुशांत पर्सनल लाइफ नहीं करते थे शेयर

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सुशांत अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बहुत बातें तो शेयर नहीं करते थे। लेकिन अपने पटना वाले घर की कुछ दिलचस्प हंसी-मजाक वाले किस्से जरूर सुनाया करते थे। वहीं सुशांत के पास कितनी और कौन कौन सी फिल्में थी, इसकी जानकारी संजना के पास नहीं थी। सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात भी संजना को नहीं पता थी। वहीं अब एक्टर की मौत के बाद उनकी विसरा रिपोर्ट भी सामने आ गई है। दरअसल विसरा रिपोर्ट में मरने वाले व्यक्ति के पेट के अंदर का सैंपल लिया जाता है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि उसे कोई नशीला या जहरीला पदार्थ तो नहीं दिया गया था।

सुशांत की विसरा रिपोर्ट में कुछ नहीं मिला

सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा के सैंपल मुंबई के जेजे हॉस्पिटल भेजे गए थे। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत के शरीर में कोई भी नशीला या जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया है। वहीं इससे पहले उनकी पोस्टमॉर्टम में भी ये कहा गया था कि एक्टर की मौत दम घुटने से हुई है। इसके अलावा उनके शरीर पर किसी तरह के कोई निशान भी नहीं पाए गए हैं। जिसके आधार पर फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।