बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की को-स्टार संजना सांघी ने मंगलवार को मुंबई में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची। एक्ट्रेस से पुलिस ने तकरीबन नौ घंटे तक पूछताछ की। बुधवार को संजना ने मुंबई एयरपोर्ट से अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है। फोटो के साथ संजना ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘खुदा हाफिज मुंबई। 4 महीने बाद आपके दर्शन हुए। मैं चली दिल्ली वापस। आपकी सड़कें कुछ अलग सी लगीं, सुनसान थीं, शायद मेरे दिल में जो दुख है, मेरे नजरिए को बदल रहे हैं। या शायद फिलहाल आप भी थोड़े दुख में हैं। मिलते हैं? जल्दी या शायद नहीं।’
संजना का इस तरह का पोस्ट कहीं ना कहीं इशारा कर रहा है कि वो सुशांत की मौत से किस कदर हताश और निराश हैं कि शायद मुंबई वापिस नहीं आना चाहती हैं। वहीं इससे पहले संजना ने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई की बांद्रा पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था। पुलिस स्टेशन में करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। पुलिस ने संजना को सोमवार को ही समन भेजा था, लेकिन दिल्ली में होने के कारण वो नहीं आ सकी थीं।
पूछताछ के दौरान संजना ने बताया कि उनकी सुशांत से पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर ही हुई थी। वहीं संजना ने सुशांत पर लगे मीटू के आरोपों को लेकर बयान दिया, ‘मैंने सुशांत पर कोई आरोप नहीं लगाया था साल 2018 में ये किसी ने अफवाह उड़ा दी थी। संजना के मुताबिक जब वो अमेरिका से वापस आईं तो उन्हें ये सारी जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई भी दी थी और सुशांत पर आरोप लगाने वाली बात को झूठी कहानी बताई। संजना ने बयान में आगे कहा, फिल्म के सेट पर सुशांत काफी नार्मल रहते थे। किसी को पता ही नहीं था कि वो इतना बड़ा कदम उठा लेंगे।
वहीं सुशांत की मौत के बाद अब उनकी विसरा रिपोर्ट भी आ गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत के शरीर में कोई भी नशीला या जहरीला पदार्थ नहीं पाया गया है। वहीं इससे पहले उनकी पोस्टमॉर्टम में भी ये कहा गया था कि एक्टर की मौत दम घुटने से हुई है। इसके अलावा उनके शरीर पर किसी तरह के कोई निशान भी नहीं पाए गए हैं। जिसके आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।