Sushant Singh Rajput Case Updates: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए सालों हो गए हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें बहुत याद करते हैं। हर दिन कोई न कोई स्टार या उनके चाहने वाले उनका जिक्र करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि एक्टर का निधन 14 जून, 2020 को हुआ था। उनका शव उनके फ्लैट के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। जब यह खबर लोगों के सामने आई तो हर कोई चौंक गया।
सुशांत की मौत के बाद यह केस लंबे समय तक सुर्खियों में रहा। एक्टर की मौत मामले में फैंस और उनके परिवार वाले अभी भी न्याय की मांग कर रहे हैं। अब एक बार फिर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का केस चर्चा में आ गया है। दरअसल, अब बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है, जिसमें सुशांत और सालियान की मौत मामले में आदित्य ठाकरे से पूछताछ और गिरफ्तारी का अनुरोध किया गया है।
साले की शादी में जमकर नाचे जीजू निक जोनस, वाइफ प्रियंका चोपड़ा संग वायरल हुए Inside Videos
19 फरवरी को सुनवाई करेगा बॉम्बे हाईकोर्ट
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका में यह भी कहा गया है कि सीबीआई अपनी जांच के बारे में एक पूरी रिपोर्ट पेश करें और जल्द से जल्द आदित्य ठाकरे के खिलाफ जांच शुरू की जाए। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दायर जनहित याचिका में दिशा और सुशांत दोनों घटनाओं के इर्द-गिर्द की परिस्थितियों पर सवाल उठाए हैं और सच बाहर लाने की मांग की गई है।
वहीं, इसके बाद आदित्य ठाकरे ने एक हस्तक्षेप आवेदन प्रस्तुत किया। अपनी याचिका में ठाकरे ने तर्क दिया है कि अदालत को कोई भी आदेश जारी करने से पहले उनका बचाव सुनना चाहिए। उन्होंने यह भी दावा किया कि जनहित याचिका कायम रखने योग्य नहीं है। ऐसे में अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने कथित तौर पर इस जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करने वाला है और ये सुनवाई 19 फरवरी को होगी।
6 दिन पहले हुई थी दिशा की मौत
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से 6 दिन पहले 8 जून को उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। दोनों ही मौत संदिग्ध थी, लेकिन आज तक इस पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।