सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में FIR दर्ज होने और तमाम आरोप लगने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने चुप्पी तोड़ी है। रिया के एडवोकेट की तरफ से एक्ट्रेस का एक वीडियो स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें एक्ट्रेस कह रही हैं कि ‘सच्चाई की जीत होगी’।

वीडियो में रिया चक्रवर्ती आगे कहती हैं, ‘मेरा न्यायपालिका और भगवान पर पूरा भरोसा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि न्याय मिलेगा, भले ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मेरे बारे में तमाम भद्दी और भयानक बातें कही जा रही हों। लेकिन मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है’।

रिया ने आगे कहा, ‘मामला कोर्ट में है इसलिए अपने वकीलों के सुझाव अनुसार मैं अभी इस पर कुछ नहीं कहूंगी। सत्यमेव जयते…सच्चाई की जीत होगी…।’ आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती का वीडियो उनके वकील सतीश मानशिंदे ने जारी किया है।

रिया चक्रवर्ती पर लगे हैं गंभीर आरोप: सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बिहार में केस दर्ज करवाया है। सुशांत के पिता का कहना है कि रिया ने सुशांत को परिवार से दूर किया और उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया। किशोर सिंह ने बताया कि सुशांत को रिया ने अपने कंट्रोल में कर लिया था। सुशांत बार बार नंबर भी बदलते थे। उनके क्रेडिट कार्ड से लेकर सभी आईडी पासवर्ड तक रिया ने जब्त कर लिए थे। यहां तक कि परिवार को उनसे मिलने तक नहीं दिया जाता था।

बॉडीगार्ड का दावा- रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार सुशांत के पैसे पर करते थे लैविश पार्टी, उनसे किसी को मिलने भी नहीं देते थे

बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बांद्रा के घर पर फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती को ट्रोल किया जा रहा है। इस पूरे मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग भी उठ रही है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि सुशांत की मौत के केस की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाएगी। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।’