Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत केस में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद नारायण राणे (Narayan Rane) ने सनसनीखेज दावा किया था। नारायण राणे ने कहा था कि सुशांत की मौत का कनेक्शन उनकी पूर्व सेक्रेटरी दिशा की मौत से है। राणे ने यह भी दावा किया था कि दिशा सालियान (Disha Salian) ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनका रेप किया गया था और इसके बाद उनका मर्डर कर दिया गया था। अब इस पूरे मामले पर दिशा सालियान की मां की तरफ से बयान आया है।
Times Now को दिए इंटरव्यू के दौरान दिशा की मां ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि यह आत्महत्या थी या एक्सीडेंट। यह एक दुर्घटना भी हो सकती है। शायद वह टैरिस पर बैठी हो और उसके साथ दुर्घटना हो गई हो। ऐसा भी हो सकता है।’ दिशा की मां ने आगे कहा कि इस पूरे मामले पर उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है।
पुलिस ने लोगों से मांगी दिशा की एक्सीडेंटल डेथ से जुड़ी जानकारी: सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान का 8 जून को मुंबई की एक इमारत की 14 वीं मंजिल से गिरने के बाद निधन हो गया था। दिशा के निधन के 57 दिन बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से उनसे जुड़ी जानकारी मांगी है। मालवानी पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी के पास दिशा की एक्सीडेंटल डेथ से जुड़ी जानकारी हो तो वह मलाड में मालवानी पुलिस को उपलब्ध कराए।
बता दें कि दिशा सालियान ने अपने करियर की शुरुआत में अखबार में काम किया था। उसके बाद उनकी रुचि पीआर लाइन में हुई और उन्होंने अपने करियर की राह बदल ली। दिशा ने साल 2013 में खुद को IPAN नाम की कंपनी से जोड़ा था। इसके बाद दिशा ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी काम किया था। दिशा ने छिछोरे फिल्म के वक्त एक्टर वरुण शर्मा के लिए काम किया इसके अलावा दिशा को मॉडल मिलिंद सोमन संग काम करने का भी मौका मिला था।
