सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस (Sushant Singh Rajput Death Case) में बॉलीवुड माफिया और नेपोटिज्म के बाद ड्रग्स पर बहस छिड़ी हुई है। टीवी चैनल्स पर भी ‘बॉलीवुड में ड्रग्स’ को लेकर खूब बहस चल रही है। वहीं लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों इस मामले पर किसी भी बड़े स्टार ने मुंह नहीं खोला? क्या उनके भी तार ड्रग्स से जुड़े हैं? इसको लेकर Republic TV में बहस के दौरान अर्शी खान से सवाल किया गया।

अर्शी खान (Arshi Khan) से इस दौरान पूछा गया कि आखिर वह तब इतनी डिफेंसिव क्यों हो जाती हैं जब बॉलीवुड के बड़े बड़े नाम लिए जाते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए अर्शी खान ने भड़कते हुए कहा कि वह किसी को यहां डिफेंड नहीं कर रही हैं। (Bigg Boss) बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट अर्शी ने कहा-‘मैं किसी को डिफेंड नहीं करती हूं। उन्होंने मुझसे पूछा था कि सलमान खान कहां हैं? तो मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं पता आप सलीम अंकल को कॉल कीजिए। मैं सलमान खान की रिश्तेदार नहीं हूं। उनके मुंह में जुबान है वह खुद अपना स्टेटमेंट दे सकते हैं।’

अर्शी ने डिबेट में कहा कि ‘अगर कोई स्टार या एक्टर दिशा और सुशांत के लिए नहीं बोला तो मैं इसकी जिम्मेदार नहीं हूं।’ तो वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी डिबेट में कहा कि कोई भी बड़ा स्टार सुशांत या दिशा सालियान केस पर बोलता नजर नहीं आया।

उन्होंने कहा कि ‘जब से सुशांत मुंबई आए थे और स्टार बने उन्हें सबने अलग थलग रखा कोई उन्हें पार्टीज में भी नहीं बुलाता था। उन्हें अवॉइड किया जाता था, सिर्फ इसलिए कि वह बिहारी थे या फिर उन्होंने अपना नाम बिनी किसी मदद के खुद बनाया। आज रवि किशन जी ने एक मुद्दा उठाया कि ड्रग्स मामले को लेकर जांच होनी चाहिए।’