फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने कास्टिंग काउच के अनुभव शेयर किए हैं। कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो अपने साथ हुए कास्टिंग काउच और शोषण के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सुरवीन चावला ने भी कुछ ऐसी घटनाओं के  बारे में बताया, जिन्होंने उन्हें झकझोर कर रख दिया। हाउटरफ्लाई के साथ एक खास इंटरव्यू में, सुरवीन ने बताया कि एक नहीं कई बार उन्हें इस तरह के अनुभव हुए हैं।

बचपन में हुई थी घिनौनी हरकत

सुरवीन ने अपने बुरे अनुभवों के बारे में बात करते हुए कहा, “ये पुरानी बात है, मैं उस वक्त 9वीं क्लास में थी और शाम को खेलने के लिए घर से बाहर निकली थी। मुझे आज भी याद है कि  एक सांवला सा सरदार पगड़ी पहने साइकिल पर था। उसने मुझे अपने पास बुलाया और मैं जैसे ही उसकी तरफ जाने लगी तो मैंने देखा कि वो अपनी पैंट से कुछ बाहर निकाल रहा है। इसके बाद वो साइकिल पर बैठकर घटिया हरकत करने लगा। बस फिर मैंने यू-टर्न लिया और वहां से भाग गई।”

सुरवीन ने आगे कहा, “उस वक्त मुझे समझ तो नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन मुझे बहुत अजीब लगा और मैं उसके पास नहीं गई।” सुरवीन ने कहा कि इस तरह की घटनाएं लड़कियों के साथ अगर होती हैं तो भले ही उन्हें उस वक्त कुछ समझ नहीं आता, लेकिन ये सब उनके मन और दिमाग पर बुरा असर डाल देता है।

डायरेक्टर ने उठाना चाहा था फायदा

इसके बाद सुरवीन ने इंडस्ट्री में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में भी बताया। सुरवीन ने कहा, “मैंने इंडस्ट्री में कई बार कास्टिंग काउच का अनुभव किया होगा। मैं मुंबई के वीरा देसाई रोड की एक कहानी बताती हूं। एक बार ऑफिस के केबिन में एक मीटिंग के बाद एक डायरेक्टर मुझे गेट तक छोड़ने के लिए आया। बता दूं कि तब मेरी शादी हो चुकी थी और मीटिंग के दौरान हमने मेरे पति के बारे में बात भी की थी। इसके बावजूद जब मैं गुडबाय कहने लगी तो वो किस करने की कोशिश में मेरी ओर झुका। ऐसे में मुझे उन्हें पीछे की ओर धकेलना पड़ गया। मैं उसकी हर हरकत से हैरान गई और पूछा कि ‘आप क्या कर रहे हैं’ और वहां से चली गई।”

सुरवीन ने बताया कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी चीजें होती रहती हैं, लेकिन डर के कारण ये बाहर नहीं आ पाते। उन्होंने कहा कि ये अनुभव बहुत डिस्टर्ब करने वाले होते हैं और ये सब लंबे समय से चला आ रहा है।