Surveen Chawla Casting Couch: छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने टीवी के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, लंबे समय से उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना रखी थी और अब वह नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर’ में नजर आएंगी। सीरीज की रिलीज से पहले उन्होंने इसका जमकर प्रमोशन किया और एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय था जब वह इंडस्ट्री छोड़ने का सोच रही थी।
इसकी वजह कास्टिंग काउच से जुड़ी थी। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी शेयर किया कि इस कास्टिंग काउच की वजह से उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए। उन्हें बाहर निकलना भी गंदा लगता था। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने इसे लेकर और क्या-क्या कहा।
श्रीदेवी का ऑनस्क्रीन पति; 10 सेकंड के सीन के लिए झेलनी पड़ी शर्मिंदगी, नाम बदलकर छोड़ दिया देश
सुरवीन ने की कास्टिंग काउच पर खुलकर बात
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में सुरवीन चावला ने कहा, “एक समय था जब सब कुछ कास्टिंग काउच के इर्द-गिर्द घूमता था। बाहर कदम रखना भी गंदा लगता था और मैं सोचती थी कि मैं यह नहीं करना चाहती। ऐसा लग रहा था जैसे यह ट्रेंड कर रहा हो।” इसके बाद उन्होंने ट्रेंडिंग से अपने मतलब को समझाते हुए कहा कि ट्रेंडिंग, जाहिर है कि मैं सोशल मीडिया की बात नहीं कर रही हूं। यह लगभग ऐसा था जैसे यह ट्रेंड कर रहा हो।
सुरवीन के हाथ से गए कई प्रोजेक्ट
सुरवीन ने आगे कहा कि उन्होंने कई भूमिकाएं इसलिए खो दी, क्योंकि उन्होंने अपनी बात पर अड़ा रहना चुना और इस तरह के समझौते करने से इनकार कर दिया। एक्ट्रेस ने कहा, “हर बार मैं कोई भूमिका इसलिए खो देती थी, क्योंकि मुझमें ना कहने की हिम्मत होती थी या किसी न किसी रूप में अपनी बात पर अड़े रहने की हिम्मत होती थी। मुझे ऐसा लगता था, जैसे मैं अपने रास्ते के अंत पर पहुंच गई हूं। इसलिए वह दौर वाकई बहुत कठिन था और मुझे चुपचाप बैठना पड़ा। सोचना पड़ा कि मैं यह नहीं कर सकती, मैं यहां इसके लिए नहीं आई हूं।”
एक्ट्रेस ने सुनाई कहानी
इससे पहले हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इससे जुड़ी एक कहानी भी शेयर की थी। सुरवीन ने कहा, “मैं आपको मुंबई के वीरा देसाई रोड की ही एक कहानी सुनाती हूं। उनके ऑफिस केबिन में मीटिंग के बाद, वो मुझे गेट तक छोड़ने आए थे और ये मेरी शादी के बाद की बात है। अजीब बात ये थी कि हमने मीटिंग में भी इस बारे में बात की थी, उन्होंने मुझसे पूछा कि सब कैसा चल रहा है और मेरे पति क्या करते हैं और हम उनके केबिन के अंदर ही बातें कर रहे थे, क्योंकि उनका ऑफिस बहुत बड़ा था।
फिर जब वह मुझे बाय कहने के लिए दरवाजे पर आए, तो वो मेरी तरफ झुके और मुझे किस करने की कोशिश करने लगे और मुझे उन्हें पीछे धकेलना पड़ा। मैं चौंक गई और उनसे पूछा कि वो क्या कर रहे हैं और मैं बस वहां से चली गई।”