Supreme Court hearing on Samay raina Controversial Statement: रणवीर इलाहाबादिया और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद काफी बड़ा रहा था। यूट्यूबर ने स्टैंडअप कॉमेडियन के शो में आकर पेरेंट्स पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद भारी बवाल खड़ो हो गया था। अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने भी रणवीर के बयान की निंदा की थी। इस मामले में समय रैना और अपूर्वा मखीजा जैसे यूट्यूबर्स पर भी विवाद की गाज गिरी थी। ऐसे में अब इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने समय को पक्षकार बनाने का आदेश दिया है। अब उनकी ये मुसीबत होती कि इससे पहले एक नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है। कॉमेडियन इस बार दिव्यांगों पर टिप्पणी करके विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, जब रणवीर इलाहाबादिया और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवाद चल रहा था तो उसी वक्त सोशल मीडिया पर समय रैना का एक रोस्ट वीडियो सामने आया था। एक क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें एक अंधे व्यक्ति के साथ ही 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत वाले बच्चे का मजाक उड़ाते हुए देखा गया था। ऐसे में अब इसी मामले को लेकर क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने समय रैना पर आरोप लगाए हैं। फाउंडेशन की ओर से कोर्ट में बताया गया कि कॉमेडियन ने एक शो के दौरान दो महीने के बच्चे के मामले में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन की जरूरत का मजाक उड़ाया था।

उस वक्त समय रैना ने एक महिला से सवाल करते हुए कहा था, ‘अगर वह उस बच्चे की मां होतीं और उनके खाते में 16 करोड़ रुपये आ जाते तो क्या वह इलाज करवातीं? क्योंकि कोई गांरटी नहीं है कि वो बच्चा उस इंजेक्शन के बाद भी बचेगा। मर भी सकता है। सोचो इंजेक्शन के बाद मर गया। उससे भी खराब सोचो कि 16 करोड़ के इंजेक्शन के बाद बच्चा बच गया। फिर बड़ा होकर बोले कि मैं पोएट बनना चाहता हूं तो क्या होगा?’ अपनी इस टिप्पणी के बाद वो विवादों के घेरे में आ गए थे। इसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘हम परेशान हो चुके हैं’

लाइव लॉ की मानें तो सुप्रीम कोर्ट ने फाउंडेशन की शिकायत पर सुनवाई की। इस मामले को लेकर जस्टिस कांत ने कहा कि ये बहुत गंभीर मुद्दा है। वह सच में इससे (समय रैना) परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को भी रिकॉर्ड में लाया जाए। जस्टिस कांत ने वीडियो क्लिप को प्रतिलेख के साथ लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित लोगों को शामिल करेंगे और फिर उपाय बताएंगे कि क्या करना है।

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से डिप्रेस्ड और डरे हैं समय रैना, दोस्त का खुलासा: मैंने टूटे हुए आदमी को देखा