Super 30 Box Office Collection Day 8: ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म दर्शकों के मनों में बेशक खास जगह बना चुकी है लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ठंडी पड़ती दिखाई दे रही है। गुरुवार तक फिल्म का कलेक्शन काफी स्लो रहा। अब उम्मीदें जताई जा रही हैं कि शुक्रवार शनिवार और रविवार का दिन ऋतिक की फिल्म कुछ खास कमाल कर दिखाए। कलेक्शन के हिसाब से ये तीन दिन काफी अहम है।

बता दें, अभी तक फिल्म की कमाई 90 करोड़ के करीब भी नहीं पहुंची है। फिल्म ने शुक्रवार को कमाए थे- 11.83 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन रहा-18.19 करोड़ रुपए। रविवार को ऋतिक की फिल्म ने कमाए थे-20.74 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन रहा- 6.92 करोड़ रुपए। बुधवार को फिल्म ने जुटाए- 6.16 करोड़ रुपए। तो वहीं गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन रहा-5.62 करोड़ रुपए। तो वहीं शुक्रवार को फिल्म ने कमाए 4.51 करोड़ रुपए। इस हिसाब से फिल्म ने 80.36 करोड़ की कमाई कर ली है।

बता दें, ऋतिक के फैंस उनकी इस फिल्म को ऋतिक के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बता रहे हैं। ये फिल्म बिहार के मेथेमेटीशियन कहे जाने वाले आनंद कुमार के ऊपर बनी है। आनंद की फिल्म कई अच्छी बातें सिखाती है। ऐसे में लोग इस फिल्म को परिवार सहित सिनेमाघरों में देखने के लिए जा रहे हैं। हाल ही में खबर आई कि ये फिल्म तमिल रॉकर्स द्वारा ऑनलाइन लीक कर दी दी गई है। ऐसे में हो सकता है कि फिल्म के कलेक्शन पर इसी वजह से फर्क पड़ रहा है।

फिलहाल इस हफ्ते सिनेमाघरों में शाहरुख खान अपनी आवाज के साथ फिल्म द लायन किंग ले आए हैं। ऐसे में ऋतिक की फिल्म को द लायन किंग कड़ी चुनौती दे सकती है। क्योंकि ये भी एक फैमिली फिल्म है और वीकेंड में दर्शक 3 डी 4 डी फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)