Sunny Leone News: कर्नाटक में बीते 6 नवंबर को हुए कर्नाटक टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (KAR TET-2022) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर उसकी जगह एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) की तस्वीर छाप दी। इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब राज्य के शिक्षा विभाग ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंची तो गड़बड़ी का पता चला:
6 नवंबर को हुई परीक्षा के दौरान महिला अभ्यर्थी रूद्रप्पा कॉलेज में अपने सेंटर पर परीक्षा देने पहुंची। उसने जब पवेश पत्र दिखाया तो उस पर सनी लियोन की तस्वीर छपी थी। इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने साइबर क्राइम पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस का क्या कहना है?
पुलिस का कहना है कि यह गड़बड़ी परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान फोटो अपलोड करने में हुई होगी। अभ्यर्थी ने गलती से सनी लियोन की तस्वीर अपलोड कर दी होगी। वही फोटो प्रवेश पत्र पर प्रिंट हो गया। उधर, अभ्यर्थी का कहना है कि उसने खुद परीक्षा का फॉर्म भर नहीं भरा था बल्कि अपने एक करीबी से फॉर्म भरवाया था।
शिक्षा विभाग बोले- हमारी कोई भूमिका नहीं
प्रवेश पत्र का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने बकायदा बयान जारी किया है और कहा है कि छात्रों को परीक्षा का फॉर्म खुद भरना पड़ता है। इसके लिए एक यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट होता है। यह सिर्फ छात्र के पास ही होता है और दूसरा कोई इसे एक्सेस नहीं कर सकता है। विभाग का कहना है कि प्रवेश पत्र जारी करने में उसकी कोई भूमिका नहीं है।
कर्नाटक शिक्षा विभाग ने कहा है कि अभ्यर्थी अपने फॉर्म में जो डिटेल और फोटो वगैरह भरते हैं, उसी के आधार पर प्रवेश पत्र जारी किया जाता है। हमने पुलिस से पूरे मामले की तहकीकात और छानबीन करने को कहा है। इसी आधार पर संबंधित और जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।