बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं। उम्र संबंधी बीमारियों के चलते उन्हें अस्पातल में भर्ती करवाया गया। सुबह दावा किया गया कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। हालांकि, सनी देओल की टीम ने आधिकारिक बयान जारी कर जानकारी दी की उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और उन्होंंने बयान में एक्टर के लिए प्रार्थना करने और अफवाहों को नजरअंदाज करने की बात कही। इस बीच सोमवार की शाम को सनी देओल पिता का हाल जानने अस्पातल पहुंचे। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पैपराजी पेज पर शेयर किए गए वीडियो में देखने को मिला कि अभिनेता सनी देओल पिता की सेहत का जायजा लेने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे। कार में बैठे हुए एक्टर नजर आए और इस दौरान वह दुखी दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर एक्टर के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद फैंस की चिंता बढ़ गई है।

सनी देओल के चेहरे पर शिकन, चिंता देखकर लोगों की परेशानी बढ़ गई। कार में उनके पीछे बेटे करण देओल भी नजर आए। उनके चेहरे पर भी उदासी देखने को मिली।

प्रशंसकों ने वायरल वीडियो पर दिया रिएक्शन

सोशल मीडिया यूजर्स ने सनी देओल की वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, भगवान आपको शक्ति दे। वहीं, एक अन्य ने लिखा, ईश्वर सभी पर कृपा बनाए रखे। इसके अलावा, ज्यादातर लोग सनी देओल की वीडियो को देखने के बाद धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। फिलहाल हर कोई धर्मेंद्र के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है।

यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी ने दिया धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर अपडेट: हम सब उनके…

सनी देओल की टीम ने जारी किया आधिकारिक बयान

धर्मेंद्र की सेहत को लेकर वायरल रिपोर्ट में अलग-अलग दावे किए गए। इस बीच सनी देओल की टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि ‘श्री धर्मेंद्र की स्थिति स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। आगे की टिप्पणियां और अपडेट उपलब्ध होने पर साझा किए जाएंगे। सभी से अनुरोध है कि उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करें और परिवार के निजी जीवन का सम्मान करें।’