Sunny deol-Shah Rukh Khan Conflict: सनी देओल (Sunny deol) इन दिनों फिल्म ‘गदर-2’ (Gadar 2) को लेकर चर्चा में हैं। इसकी कमाल की सफलता से मेकर्स और स्टारकास्ट सभी बेहद खुश हैं। फिल्म की ना केवल दर्शकों और फैंस ने बल्कि बॉलीवुड स्टार्स ने भी जमकर तारीफ की है। यहां तक कि शाहरुख खान ने भी इस मूवी को देखा और बेहतरीन बताया है। वो इसकी सक्सेस पार्टी में तक में दिखे थे। लेकिन इससे पहले दोनों एक्टर्स में 16 साल तक बात नहीं हुई थी। ऐसे में अब इस पर सनी देओल ने अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल, सनी देओल ने ‘गदर 2’ की सफलता के बाद टीवी शो ‘आप की अदालत’ में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ रिश्ते को लेकर बात की। उन्होंने माना कि उनके संघर्ष के दिन अलग समय के थे। साथ ही वो आज ये भी मानते हैं कि उस समय जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। एक्टर इसे ‘बचपना’ बताते हैं। इसके साथ ही सनी देओल ने बताया कि वो इस झगड़े से पहले ही बाहर आ गए थे। वो इससे पहले भी कई बार मिल चुके हैं। बिना किसी मनमुटाव के उन्होंने बात की।
सनी ने ‘गदर 2’ को लेकर बताया कि शाहरुख खान ने हाल ही में अपने पूरे परिवार के साथ ‘गदर 2’ देखी और इसके बाद उन्हें फोन भी किया था और कहा था कि ‘सब कुछ बढ़िया है।’ इन सब बातों से एक बात तो साफ जाहिर है कि अब इनके रिश्ते में किसी भी तरह की कोई दरार नहीं रही।
एक सीन के चलते बढ़ी थी दूरियां
अगर सनी देओल और शाहरुख खान के मनमुटाव वाले किस्से के बारे में बात की जाए तो ये किस्सा 1993 का है। जब दोनों स्टार्स ने साथ में फिल्म ‘डर’ में काम किया था। इसके बाद इनके बीच लंबे समय तक बातचीत नहीं हुई। एक्टर ने एक पुराने इंटरव्यू में इस मसले को लेकर बात भी की थी और उस सीन का जिक्र भी किया था, जिसकी वजह दोनों में लंबे समय तक बात भी नहीं हुई।
दरअसल, फिल्म ‘डर’ में एक सीन होता है, जिसमें शाहरुख, सनी देओल की पीठ में छूरा मारते हैं। इस सीन को लेकर यश चोपड़ा से काफी बहस हुई थी। क्योंकि सनी ने फिल्म में एक कमांडो ऑफिसर का रोल प्ले किया था, इसलिए वो नहीं चाहते थे कि चाकू मारने वाला सीन किया जाए। इस पर एक्टर का मानना था कि वो कमांडो हैं तो उन्हें वो कैसे छूरा मार सकते हैं और उससे कैसे पिट सकते हैं? चूंकि यश चोपड़ा काफी वृद्ध थे इसलिए सनी देओल ने उनका सम्मान करते हुए सीन कर तो लिया लेकिन इसके बाद वो फिर कभी शाहरुख से ना मिले और ना ही बात की। इस सीन को लेकर यश चोपड़ा से बात करते हुए सनी देओल को इतना गुस्सा आ रहा था कि उन्होंने अपने हाथ पैंट की जेब में डाल ली थी और फिर अपने ही हाथों से पैंट फाड़ लिया था। इसका उन्हें खुद भी पता नहीं चला था।