बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटों सनी देओल व बॉबी देओल के बाद अब उनके पोते करण देओल ने भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर दिया है। करण देओल ने साल 2019 में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इन दिनों वह फिल्म ‘अपने 2’ की शूटिंग में बिजी हैं। करण देओल को लेकर यह कहा जाता है कि वह बिल्कुल अपने पिता सनी देओल की तरह ही शर्मीले हैं। वह लोगों से इस कदर शर्माते थे कि अपने चाचा बॉबी देओल को देखकर भी दूर भाग जाते थे।
करण देओल से जुड़ी इस बात का खुलासा बॉबी देओल ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। बॉबी देओल ने भतीजे के बारे में बात करते हुए कहा था, “करण बहुत ही शर्मीला है। जब भी मैं उसके सामने जाता था, मुझे देखते ही वह दूर भाग जाता था। मैं एक अच्छा और कूल चाचा हूं, लेकिन इसके बाद भी करण मुझसे दूर भागता था।”
बॉबी देओल ने करण देओल के बारे में बात करते हुए आगे बताया, “हम सभी जानते हैं कि बच्चे उस उम्र में किस दौर से गुजरते हैं, इसलिए मैं इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता था। जब मैं छोटा था तो मैं भी अपनों से बड़ों से दूर रहने की कोशिश करता था। हालांकि जिस तरह मेरे भाई मुझपर नजर रखते थे, मैं उस तरह की चीजें नहीं करता, मैं करण को पूरी छूट देने में विश्वास करता हूं।”
बता दें कि सनी देओल अपने छोटे भाई बॉबी को कहीं भी अकेले बाहर नहीं जाने देते थे। इस बारे में एक्टर ने कहा था, “जब मैं छोटा था तो सनी भैया मुझे बाहर नहीं निकलने देते थे। मां और पापा की गैर-मौजूदगी में वह मुझपर नजर रखते थे और मैं जब भी बाहर जाने की कोशिश करता, वह मुझे घर में रहने का ऑर्डर दे देते।”
मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने करण देओल के बारे में कहा था, “वह बहुत ही मेहनती इंसान है और मुझे यकीन है कि चीजें उसके लिए जरूर काम करेंगी।” बता दें कि फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से पहले करण देओल ने फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इसके साथ ही वह ‘घायल वंस अगेन’ से भी जुड़े हुए थे।