Sunny Deol Birthday: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने बीते साल ‘गदर 2’ के साथ स्लिवर स्क्रीन पर वापसी की। इस मूवी में एक्टर का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिला था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। कमाई के मामले में भी इस मूवी ने कई रिकॉर्ड तोड़ के रख दिए। अब फैंस एक्टर की नई मूवीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज 19 अक्टूबर को सनी अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक खास सरप्राइज भी दिया है।
सनी देओल ने अपने बर्थडे के मौके पर अपनी नई फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ का पहला पोस्टर शेयर कर दिया है। फिल्म का पहला पोस्टर देखने के बाद अभिनेता के फैंस काफी खुश हो गए हैं।
गोपीचंद मलिनेनी ने किया डायरेक्ट
‘जाट’ मूवी को साउथ के फेमस निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि डायरेक्टर मलिनेनी को फैंस इंटेंस एक्शन और दिलचस्प कहानियों को जोड़ने के लिए जानते हैं और अब इसका पोस्टर देख दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी फिल्म ‘जाट’ के पोस्टर में देखा जा सकता है कि सनी देओल हाथ में बड़ा सा पंखा पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले ‘गदर 2’ में एक्टर हैंडपंप उखाड़ते हुए दिखाई दिए थे। ऐसे में अब ‘जाट’ का पोस्टर देख समझ आ रहा है कि ऑडियंस को इस मूवी में भी भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि मास एक्शन के लिए राष्ट्रीय परमिट वाले व्यक्ति का परिचय।
ये स्टार्स भी होंगे फिल्म का हिस्सा
बता दें कि फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल के अलावा अभिनेता रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा समेत कई जाने-माने सितारे अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है।
/
इन फिल्मों में भी दिखाई देंगे सनी देओल
‘गदर 2’ के बाद अब अभिनेता ‘जाट’ में दिखाई देने वाले हैं। इसके साथ ही वो ‘बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर 1947’ जैसी फिल्मों का हिस्सा भी हैं। ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है और इसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। वहीं, ‘लाहौर 1947’ को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है और आमिर खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी दिखाई देंगी।