करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ का आठवां सीजन आ चुका है। इस सीजन की शुरुआत बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ हुई थी। इस जोड़े ने जीवन से जुड़े तमाम खुलासे किए थे, जिसके कारण ये एपिसोड काफी चर्चा में रहा। अब दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स नजर आने वाले हैं। शो के कुछ प्रोमो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ चुके हैं, जिनमें सनी देओल और बॉबी देओल प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।
सनी देओल ने बॉलीवुड के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान और सलमान की तारीफ करने के साथ उनकी कमियां भी बताई। सनी देओल और शाहरुख खान के बीच सालों तक चला मनमुटाव कब का खत्म हो चुका है, लेकिन करण के शो में सनी देओल ने शाहरुख खान के बारे में कहा कि वह एक्टर्स को एक सामान की तरह बना देते हैं।
सनी देओल को शाहरुख खान के फिल्म इंडस्ट्री को देखने का नजरिया नहीं पसंद है। करण ने सनी से शाहरुख खान की अच्छाई और उनकी कमियों के बारे में पूछा। इसपर सनी ने कहा, “मुझे उनके बारे में जो बात पसंद नहीं है, वह है अभिनेताओं को एक वस्तु बनाना।” सनी के जवाब से करण हैरान रह गए। उन्होंने कहा, “हे भगवान।” हालांकि सनी ने शाहरुख खान को मेहनती भी बताया।
इस शो में भी गिनवाई थीं शाहरुख की कमी
बता दें कि शाहरु खान और सनी देओल के बीच कई सालों तक बातचीत बंद थी। रजत शर्मा के शो आप की अदालत में सनी देओल ने इसपर भी बात की थी। सनी ने कहा था, “लाइफ के किसी प्वाइंट पर आप ऐसी स्टेज पर पहुंच जाते हैं जहां आप अतीत की शिकायतों को दूर कर सकते हैं। आप महसूस करते हैं कि अतीत में जो भी हुआ वो बहुत ही छोटी सी बात और बचकाना था।”