CineGram: सनी देओल और शाहरुख खान के बीच हुए मनमुटाव के बारे में तो हम सभी जानते हैं। सनी देओल और शाहरुख खान ने 16 साल तक एक दूसरे से बात नहीं की थी। सनी देओल शाहरुख खान से इतने नाराज हुए थे कि उन्होंने अपनी जेबें फाड़ ली थीं। दरअसल फिल्म डर में सनी देओल लीड रोल में थे और शाहरुख खान विलेन के रोल में, मगर फिल्म इस तरह बनाई गई कि फिल्म के असली हीरो शाहरुख खान बन गए और पूरी फिल्म शाहरुख खान की हो गई और सनी देओल एक साइड एक्टर के तौर पर दिखे। जब साजिद नाडियाडवाला फिल्म जीत की कहानी सनी देओल के पास लेकर आए तो वो ये गलती दोहराना नहीं चाहते थे।
सिनेग्राम में आज हम आपको फिल्म जीत का एक किस्सा बताने वाले हैं, जब फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म का ऑफर लेकर सनी देओल के पास आए थे। 23 अगस्त 1996 को रिलीज हुई इस फिल्म को 28 साल हो गए हैं। जब साजिद ने सनी देओल को स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आई। इस फिल्म में सनी देओल के साथ करिश्मा कपूर और सलमान खान भी थे। सनी ने कहानी सुनने के बाद साजिद नाडियाडवाला से कहा कि ये फिल्म मैं तभी साइन करूंगा अगर जैसी आपने स्क्रिप्ट सुनाई है वैसी ही फिल्म बनेगी। अगर स्क्रिप्ट में बदलाव हुआ तो मैं फिल्म बीच में छोड़ दूंगा। क्योंकि फिल्म डर में मेरे साथ यही हुआ था। उस फिल्म में मैं हीरो होकर भी हीरो नहीं था। सनी देओल की बात साजिद नाडियाडवाला ने मानी, और गारंटी दी कि वो फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव नहीं करेंगे। उसके बाद सनी देओल ने ये फिल्म साइन की। इस फिल्म का निर्देशन राज कंवर ने किया था। स्टोरी और स्क्रीनप्ले भी राज कंवर के थे, जबकि फिल्म के डायलॉग अमरीक गिल ने लिखे थे।
कमाल का था ‘जीत’ का म्यूजिक
फिल्म जीत की सफलता में इस फिल्म के संगीत ने भी अहम रोल निभाया था। इस फिल्म में 8 गाने थे। जिन्हें समीर ने लिखा था और कंपोज किया था नदीम श्रवण ने। फिल्म का गाना ‘यारा ओ यारा’ भी खूब हिट रहा और इस गाने में सनी देओल के डांस को हम कैसे भूल सकते हैं।
सुपरहिट थी ‘जीत’
फिल्म साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस की थी और फिल्म सुपरहिट हुई थी। फिल्म का बजट 7 करोड़ 25 लाख का था, जबकि फिल्म ने 16 करोड़ 13 लाख रुपये की कमाई की थी। साल 1996 सनी देओल के लिए बहुत लकी था। सनी देओल की फिल्म ने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली थी। पहले नंबर पर आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिंदुस्तानी थी। कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर सनी देओल की ही फिल्म घातक थी वहीं जीत तीसरे नंबर पर थी। उसी साल सनी देओल और करिश्मा कपूर की फिल्म अजय रिलीज हुई थी। ये फिल्म भी हिट हुई थी और कमाई के मामले में ये फिल्म आठवें नंबर पर थी। ये साल करिश्मा के लिए भी लकी था, राजा हिंदुस्तानी, जीत और अजय के अलावा गोविंदा के साथ रिलीज हुई साजन चले ससुराल और कृष्णा फिल्म भी इसी साल रिलीज हुई और ये दोनों फिल्में भी हिट थीं।