अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म देखने के बाद बहुत से लोगों ने उनके अभिनय की तारीफ की। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्टर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में उन्हें ‘बॉर्डर 2’ की स्क्रीनिंग पर अपनी सौतेली बहनों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ देखा गया, जहां तीनों ने मिलकर मीडिया को पोज भी दिए।
एक साथ नजर आए सनी-ईशा
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन बीते साल नवंबर में हो गया था। हालांकि, तब भी ईशा देओल-अहाना अपने भाइयों सनी देओल और बॉबी के साथ नजर नहीं आई थीं। अब जब लोगों ने उन्हें ‘बॉर्डर 2’ की स्क्रीनिंग पर साथ देखा तो यह एक इमोशनल पल हो गया।
बता दें कि सनी, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे हैं, जबकि ईशा और अहाना, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटियां हैं। दिग्गज अभिनेता के निधन के बाद यह पहली बार है, जब तीनों ने साथ में पब्लिक अपीयरेंस दिया है। सोशल मीडिया पर तीनों के कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें देखने को मिला कि सनी देओल बीच में तो एक तरफ ईशा और दूसरी तरफ अहाना खड़ी नजर आईं।
मनमुटाव की खबरों को किया था खारिज
बता दें कि इससे पहले यह खबरें आई थी कि देओल और हेमा मालिनी के बीच मनमुटाव है। वहीं, अभिनेत्री ने खुद स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में इन खबरों को खारिज किया था। एक्ट्रेस ने कहा था, “मुझे नहीं पता कि लोग क्यों सोचते हैं कि हमारे बीच कुछ गलत है। ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग गॉसिप चाहते हैं। मुझे उन्हें जवाब क्यों देना चाहिए? क्या मेरे लिए सफाई देना जरूरी है? मैं क्यों दूं? यह मेरी लाइफ है। मेरी पर्सनल जिंदगी, हमारी पर्सनल जिंदगी। हम बिल्कुल खुश हैं और एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। बस इतना ही। मुझे इस बारे में और कुछ नहीं कहना है।”
धर्मेंद्र को मरणोपरांत मिलेगा पद्म विभूषण
25 जनवरी, 2026 को पद्म अवॉर्ड का ऐलान किया गया। इसमें दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र का नाम भी शामिल रहा। बता दें कि दिग्गज अभिनेता को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले साल 2012 में उन्हें पद्म भूषण मिला था।
यह भी पढ़ें: KRK Firing Incident: 27 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में केआरके, कोर्ट में वकील ने दी ये सफाई
